Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर ने बक्सर को हरा शील्ड पर जमाया कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 10:34 PM (IST)

    चरपोखरी प्रखंड के खेल मैदान में रविवार को स्व. ललन सिंह स्मृति एक दिवसीय फुटबाल का फाइनल मैच भोजपुर बनाम बक्सर टीम के बीच हुआ।

    Hero Image
    भोजपुर ने बक्सर को हरा शील्ड पर जमाया कब्जा

    आर। चरपोखरी: प्रखंड के खेल मैदान में रविवार को स्व. ललन सिंह स्मृति एक दिवसीय फुटबाल का फाइनल मैच भोजपुर बनाम बक्सर टीम के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबला में भोजपुर की टीम ने बक्सर की टीम को 2-0 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डा. प्रेमरंजन चतुर्वेदी, अगिआंव पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, चरपोखरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार व फुटबाल जिला एसोसिएशन अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान स्व. ललन सिंह की दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। प्रथम हाफ के मैच में भोजपुर ने बक्सर के विरुद्ध एक गोल दागा। वही सेकेंड हाफ में मैच को 2-0 से जीत हासिल कर ली। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने खेल की सराहना करते हुए कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जिसमें लोग भेद-भाव को भुलाकर एकजुट होते हैं। स्व. ललन सिंह स्मृति फुटबाल मैच के आयोजनकर्ता किशोर क्लब बधाई के पात्र हैं, जो ऐसा आयोजन करके युवाओं को अपनी अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका देता है।साथ ही खेल की भावना को जागृत करने का काम करता है। इसके बाद अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. अनिल सिंह, सूर्यकांत पांडेय, रविन्द्र सिंह, धीरज सिंह, बैजनाथ सिंह, चरपोखरी जदयू अध्यक्ष अशोक पांडेय, किशोर क्लब संचालक विजय बहादुर सिंह, उद्घोषक संदीप तिवारी सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में दर्शक एवं किशोर क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner