Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा-मोहनिया हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:01 PM (IST)

    भोजपुर जिले के जगदीशपुर में आरा-मोहनिया हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिससे लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल और आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

    Hero Image
    आरा-मोहनिया हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-मोहनिया हाईवे पर हाट पोखर के पास गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सवारी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल और आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें करीब दस यात्री सदर अस्पताल में इलाजरत हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, बस मलियाबाग से आरा की ओर आ रही थी। हादसे का कारण लापरवाही व अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

    घायलों में भोजपुर और बक्सर के यात्री शामिल

    घायलों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंना गांव निवासी 36 वर्षीय मनोज राय, बक्सर के नावानगर थाना के कड़सर गांव निवासी 80 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी, अगिआंव बाजार थाना के खननी खुर्द गांव निवासी 18 वर्षीय इंद्रजीत पासवान,23 वर्षीय बहन उषा कुमारी, जगदीशपुर के कहथू निवासी 17 वर्षीय दीपू कुमार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी 30 वर्षीय जोहिर शेख तथा दंगाई जान के धनगाई निवासी 50वर्षीय ओम प्रकाश पांडेय, उनकी 18 वर्षीय साक्षी कुमारी, बक्सर के नावानगर थाना के महादेव गंज निवासी 35 वर्षीय मनीष सिंह और 30 वर्षीय पत्नी जयंती कुमारी आदि शामिल हैं।

    कोई डॉक्टर के पास तो कोई कॉलेज जाने को निकला था

    घायल मनीष और उनकी पत्नी जयंती अपने चार वर्षीय पुत्र उत्कर्ष को दिखाने के लिए पटना जा रहे थे। आरा तक पहुंचने के लिए बस पर सवार हुए थे। धनगाई निवासी साक्षी अपने पिता ओमप्रकाश पांडेय के साथ स्नातक का परीक्षा देने आरा आ रही थी, तभी हाट पोखर के पास हादसा हो गया।