आरा में नहर की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 45 लोगों की सूची तैयार, किसी भी वक्त हो सकती है कार्रवाई
आरा के संदेश और अजीमाबाद में जल संसाधन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। कोईलवर रजवाहा के किनारे दुकानें लगी हैं और कई लोगों ने स्थाई निर्माण कर लिए हैं। विभाग ने 45 अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार की है। दुकानदारों ने सरकार से दूसरी जगह व्यवस्था करने की मांग की है।

संवाद सूत्र, संदेश (आरा)। जल संसाधन विभाग, सोन नहर प्रमंडल आरा के प्रखंड मुख्यालय संदेश तथा अजीमाबाद बाजार पर कोईलवर रजवाहा के किनारे अस्थाई रूप से जमीन पर अतिक्रमण कर सैकड़ों दुकानें लगा दी गई हैं।
वहीं, जल संसाधन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर स्थाई रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया गया है, तो कई लोगों ने झोपड़ी डालकर अतिक्रमण कर जमीन पर दखल कर लिया है।
इसे लेकर जल संसाधन विभाग के आदेशानुसार सहायक अभियंता सोन नहर अवर प्रमंडल सहार के द्वारा स्थाई रूप से जल संसाधन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 45 लोगों की एक सूची जनवरी 2025 में तैयार कर अपने वरीय पदाधिकारी को सौंप दी गई है।
इस संबंध में सहायक अभियंता सोन नहर अवर प्रमंडल सहार ने बताया कि पूर्व में भी सभी अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, जिसके बाद नोटिस के आलोक में इसे हटा दिया गया था, मगर अब फिर लगा दिया गया।
थाना क्षेत्र के क्रमानुसार अतिक्रमण करने की सूची पूर्व में भी सीओ से अतिक्रमणवाद दायर किया गया है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि हमलोगों की छोटी-छोटी दुकानें हैं, जिससे हम परिवार का भरण पोषण करते हैं। सरकार हमलोगों को कही दूसरी जगह दुकान लगाने के लिए व्यवस्था करे, ताकि हम सभी के परिवार काे दो रोटी मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।