Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara School Closed: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के 130 स्कूल 20 सितंबर तक फिर हुए बंद, जिला प्रशासन का अहम फैसला

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:20 PM (IST)

    भोजपुर में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 130 स्कूलों को 20 सितंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश शाहपुर बड़हरा आरा और कोईलवर अंचल क्षेत्र के स्कूलों पर लागू होगा। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बहाल हो गया है। ऊपरी क्षेत्रों में पानी कम होने से अब बाढ़ की संभावना कम है।

    Hero Image
    बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के 130 स्कूल 20 सितंबर तक फिर हुए बंद

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में बाढ़ की परेशानी को देखते हुए एक बार फिर से 130 स्कूलों को 20 सितंबर तक बंद करने का आदेश मंगलवार को जारी किया गया।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय के द्वारा निकाले गए आदेश के अनुसार, 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक जिले के शाहपुर बड़हरा आरा और कोईलवर अंचल क्षेत्र के 130 स्कूलों को बंद किया गया है। ऐसा बाढ़ को देखते हुए किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन स्कूलों को बंद किया गया है उनमें प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय शामिल है। शाहपुर में 67, बड़हरा में 51, आरा में 11 और कोईलवर का एक स्कूल शामिल है।

    दूसरी तरफ, गंगा के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार जलस्तर घटने के कारण भोजपुर जिले में भी गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान से नीचे आ गया। सोमवार को गंगा का जलस्तर 53.57 मीटर था। मंगलवार की सुबह या 53.07 मीटर पर आ गया।

    मालूम हो भोजपुर जिले में गंगा के खतरे का निशान 53.08 मीटर है। दूसरी तरफ गंगा नदी का पानी लगातार कम होने से बड़हरा और शाहपुर के सभी ग्रामीण सड़कों से एक बार फिर पानी उतर गया है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद एक बार फिर से सभी स्थानों पर आवागमन शुरू हो गया है।

    दोनों प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बाढ़ आने के कारण एक बार फिर से कई ग्रामीण और पथ निर्माण विभाग की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

    बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि लगातार उपरी क्षेत्र में पानी कम होने से अब जिले में बाढ़ आने की संभावना नहीं के बराबर है।