Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sand Mining: बिहार के इस जिले में खुलेंगे 27 नए बालू घाट, रोजगार को लगेंगे पंख; प्रशासन का बढ़ेगा राजस्व

    By dharmendra kumar singhEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 03:28 PM (IST)

    भोजपुर जिले में 27 नए बालू घाटों के खुलने से एक तरफ जहां बालू का कारोबार बढ़ेगा जिससे विभाग का खजाना भरेगा वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को रोजगार मिलने के साथ हजारों लोग वाहन घाट आदि से जुड़कर लाभ उठा सकेंगे। दूसरी तरफ बालू से जुड़े गिट्टी छड़ सीमेंट आदि व्यवसाय का भी कारोबार बढ़ेगा जिससे जिले में आर्थिक समृद्धि आएगी।

    Hero Image
    बिहार के इस जिले में खुलेंगे 27 नए बालू घाट, रोजगार को लगेंगे पंख; प्रशासन का बढ़ेगा राजस्व

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में बालू घाटों की संख्या बढ़ाने की इजाजत देते हुए सिया ने 27 नए घाट खोलने की मंजूरी दी है। इस मंजूरी के साथ जिले में कुल बालू घाटों की संख्या अब 61 हो गई है। मालूम हो जिले में पहले से 34 बालू घाटों की पर्यावरणीय स्वीकृति मिली हुई थी। बीते दिनों सिया ने इन सभी 27 घाटों की मंजूरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले जिले में कुल बालू घाटों की संख्या 43 थी। इसमें से 34 बालू घाटों की नीलामी जिला खनन विभाग के द्वारा पहले ही कराया जा चुका था। नीलामी होने के बाद 34 बालू घाटों को चालू करने का आदेश सिया के द्वारा भी मिल चुका था। बचे हुए नौ बालू घाटों की नीलामी कई बार करने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा नहीं ली गई।

    इसके बाद जिला खनन विभाग ने इन नौ बड़े-बड़े बालू घाटों का रकबा घटाते हुए इनकी संख्या 27 कर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए सिया को भेजा था। इसमें गंगा और सोन से जुड़े दोनों के घाट शामिल हैं। विभाग के प्रस्ताव पर सिया के द्वारा मंजूरी मिलने से इन सभी घाटों के नीलम होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

    सिया की मंजूरी मिलने के बाद इसी सप्ताह जिले में लिखित आदेश आने पर जिला प्रशासन और खनन विभाग के द्वारा सभी 27 बालू घाटों की नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगले माह नीलामी कर लिए जाने की संभावनाएं हैं।

    27 नए घाटों से राजस्व वृद्धि के साथ रोजगार को लगेंगे पंख

    जिले में 27 नए बालू घाटों के खुलने से एक तरफ जहां बालू का कारोबार बढ़ेगा, जिससे विभाग का खजाना भरेगा वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को रोजगार मिलने के साथ हजारों लोग वाहन, घाट आदि से जुड़कर लाभ उठा सकेंगे। दूसरी तरफ बालू से जुड़े गिट्टी, छड़, सीमेंट आदि व्यवसाय का भी कारोबार बढ़ेगा जिससे जिले में आर्थिक समृद्धि आएगी।

    शुरू में खनन विभाग के द्वारा नौ बालू घाटों की नीलामी कराई जाने के लिए तीन बार से ज्यादा असफल प्रयास किए गए थे। ज्यादा बड़े-बड़े रकबा में घाट होने के साथ-साथ महंगे भी थे। इस कारण इसकी बोली किसी ठेकेदारों ने नहीं लगाई। विभाग को विवश होकर इन सभी का रकबा घटाते हुए नौ बालू घाटों की संख्या को 27 करना पड़ा। छोटे-छोटे बालू घाट कम राशि में होने के कारण अब इनके नीलाम होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

    जिले में तीन घाटों से हो रहा खनन, 34 में से 21 की मिली है ईसी

    जिले में इस वक्त तीन बालू घाटों से खनन शुरू हो चुका है। जिसमें बालूरघाट संख्या 14 चीलौस, तीन टीवी सेनेटोरियम और 19 संदेश का खंडोल शामिल है। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 34 बालू घाटों में से 21 की ईसी मिल चुकी है। विभाग सभी घाटों को तेजी से शुरू करने के प्रयास में लगा हुआ है।

    अगले माह 27 बालू घाटों की होगी नीलामी

    भोजपुर जिले में सिया के द्वारा नए 27 बालू घाटों की मंजूरी दी गई है। इन सभी घाटों की नीलामी प्रक्रिया अगले माह शुरू करते हुए नीलामी कर दी जाएगी। नए घाट के चालू होने से जहां रोजगार बढ़ेंगे वहीं इससे जुड़े कई प्रकार के व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी। - राजकुमार, डीएम, भोजपुर

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: वाहन चालक हो जाएं सावधान! ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो महज 5 सेकेंड में कटेगा Online Challan

    ये भी पढ़ें- BPSC Success Story: बीपीएससी में 19वां स्थान लाकर SDM बने बिहारशरीफ के अमरनाथ, बताया सफलता का मंत्र