Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों के चंगुल से फिर छूटे भगवान, बोरी में जानकी और लक्ष्मण संग मिले श्री राम; 20 साल में तीसरी बार की थी चोरी

    By Deepak SinghEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 10:09 AM (IST)

    भोजपुर जिले के धोबहा ओपी अंतर्गत छोटकी धरमपुरा गांव स्थित ठाकुरवारी से करीब तीन माह पूर्व चोरी की गई राम-जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु निर्मित मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है। चोरों ने मूर्तियों को पीले रंग के प्लास्टिक के बोरा में बांधकर झाड़ी में छिपाया था। तीनों मूर्तियों की बरामदगी भोजपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

    Hero Image
    ठाकुरबाड़ी से चोरी की गई तीनों मूर्तियां झाड़ी में बोरा से बरामद। जागरण

    जागरण संवाददाता,आरा (भोजपुर): भोजपुर जिले के आरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत छोटकी धरमपुरा गांव स्थित ठाकुरवारी से करीब तीन माह पूर्व चोरी की गई राम-जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु निर्मित मूर्तियों को अंततः बरामद कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों मूर्तियों की बरामदगी छोटकी धर्मपुरा गांव स्थित झाड़ी से ही हो सकी है। चोरों ने मूर्तियों को पीले रंग के प्लास्टिक की बोरी में बांधकर छिपाया था। भगवान की प्रतिमा मिल जाने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। हालांकि, अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। मठ के संरक्षक नंद किशोर पांडेय ने चोरी की प्राथमिकी कराई थी।

    इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मूर्तियों की जल्द से जल्द बरामदगी को लेकर सख्त हिदायत भी दी थी। तीनों मूर्तियों की बरामदगी भोजपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। संभावना जताई जा रही कि पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश के कारण चोरों ने मूर्तियों को झाड़ी में छिपाया होगा।

    आधी रात को ठाकुरबाड़ी से चुराई गई थी तीनों मूर्तियां

    मालूम हो कि आठ मई को ठाकुरबाड़ी के पुजारी मदन मोहन पांडेय रोज की तरह पूजा-पाठ करने के बाद अपने घर चले गए थे। इस दौरान आधी रात को आए अज्ञात चोरों ने राम-जानकी और  लक्ष्मण की तीनों मूर्तियों को चुरा लिया था। 

    ठाकुरबाड़ी स्थित राम-जानकी मंदिर से चोरी हुई थी मूर्तियां

    अगले दिन जब पूजारी समेत अन्य लोग पूजा-पाठ के लिए ठाकुरबारी पहुंचे तो तीनों मूर्तियों को गायब देखा। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पहले तो घटना को लूट का रूप देने का प्रयास किया गया था। बाद में जांच में चोरी का मामला निकला था।

    20 साल में तीसरी बार हुई मूर्तियों की चोरी

    भगवान की मूर्तियों के मिल जाने से लोगों में खुशी की लहर है। कुछ लोग इसे श्री राम का चमत्कार भी बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस ठाकुरबाड़ी से करीब 20 साल पहले भी कुछ सालों के अंतराल पर दो बार मूर्तियों की चोरी हुई थी।

    हालांकि, घटना के एक दिन बाद ही चोरों ने चुराई हुई मूर्तियों को झाड़ी में रख दिया था। यह मठ करीब सौ साल से ज्यादा पुराना है। तीनों मूर्तियां अष्टधातु की बताई गई है, जिसकी कीमत लाखों में है। चोरी की गई मूर्तियों की बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।