Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद निधि का पैसा खर्च करने में आरा सांसद सुदामा प्रसाद पूरे बिहार में सबसे निचले पायदान पर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:17 PM (IST)

    केंद्र सरकार द्वारा सांसदों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाने वाली सांसद निधि योजना (एमपीएलएड्स) के तहत मिले पैसे को खर्च करने में आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदामा प्रसाद पूरे बिहार में सबसे निचले पायदान पर हैं जिन्होंने अबतक अपने सांसद निधि से एक भी रुपए खर्च नहीं किए है।

    Hero Image
    सांसद निधि का पैसा खर्च करने में आरा सांसद सुदामा प्रसाद पूरे बिहार में सबसे निचले पायदान पर

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। केंद्र सरकार द्वारा सांसदों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाने वाली सांसद निधि योजना (एमपीएलएड्स) के तहत मिले पैसे को खर्च करने में आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदामा प्रसाद पूरे बिहार में सबसे निचले पायदान पर हैं, जिन्होंने अबतक अपने सांसद निधि से एक भी रुपए खर्च नहीं किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंपावरइंडिया वेबसाइट के तहत जारी आंकड़ों के अनुसार, सांसद सुदामा प्रसाद के सांसद निधि कोष में अबतक कुल 9.8 करोड़ रुपए संचित है, लेकिन अबतक इसका जनता के कार्यों के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सका है। बता दे कि सांसद निधि के अंतर्गत हर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय विकास कार्यों के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 5 करोड़ की राशि प्रदान की जाती है।

    इस निधि का उद्देश्य आम-जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप छोटे-मोटे लेकिन महत्वपूर्ण विकास कार्यों को पूरा करना होता है। जिनमें सड़कों का निर्माण, स्कूलों में सुविधाएं, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र आदि का निर्माण शामिल है। हालांकि, बिहार के कई सांसदों ने इस योजना के अंतर्गत अच्छे स्तर पर निधि का उपयोग किया है।

    बिहार के प्रत्येक सांसदों के सांसद निधि में 9.8 करोड़ रुपए है, जिनमें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने लगभग 4 करोड़, काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने 1.45 करोड़, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव न 4.5 करोड़, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने 5 करोड़, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने 3 करोड़ रुपए, सासाराम सांसद मनोज कुमार ने 2.53 करोड़, अबतक विकास कार्यों के लिए खर्च कर चुके है, लेकिन वही आरा सांसद सुदामा प्रसाद के द्वारा 7.3 करोड़ रुपए से 93 योजनाओं की अनुशंसा की गई है,जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों के लिए प्रस्तावित है। सभी तपके के लोगो का विकाश की बात करने वाले सांसद के द्वारा जनता के प्रति निष्क्रियता पर अब लोगों में सवाल उठने लगे है।

    स्थानीय लोगों में शंकर दयाल सिंह कहना है कि सांसद सुदामा प्रसाद के सांसद निधि में करोड़ों रुपए उपलध होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई योजना क्यों नहीं दिखाई दे रही है। वही गामीणों जनता में राजा सिंह, चंदन सिंह का आरोप है कि सांसद सुदामा प्रसाद क्षेत्र में आकर केवल भाषण देते है लेकिन धरातल पर कोई कम नहीं हो रहा।

    जनता की रेल से जुड़ी समस्याओं को पूरा कराने में भी सांसद निष्क्रिय

    आरा सांसद सुदामा प्रसाद का रेल के क्षेत्र में भी अबतक कार्य एकदम शून्य है, जिनमें आरा शहरवासियों ने लंबे वक्त से कुछ ट्रेनों के ठहराव और लंबी दूरी की गाड़ियों का विस्तार की अनुशंसा सांसद सुदामा प्रसाद से की गई लेकिन अबतक रेलवे के क्षेत्र में सांसद की निष्क्रियता का आलम यह है कि अबतक 19313/14 व 19321/22 पटना इंदौर एक्सप्रेस का अबतक ठहराव नहीं मिल पाया है।

    वही आरा जंक्शन से स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही तीन जोड़ी स्पेशल जिनमें कैपिटल एक्सप्रेस, कोलकाता गरीब रथ और दानापुर जयनगर इंटरसिटी का स्थाई विस्तार नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों को अब सांसद के प्रति नाराजगी जाहिर है। बता दे कि बिहार के सभी कई सांसद अपने अपने क्षेत्रों में कई ट्रेनों के ठहराव रेल मंत्रालय से स्वीकृत कराए है लेकिन आरा सांसद की कार्यशील से लोग अब नाराज दिख रहे है।

    comedy show banner
    comedy show banner