Ara: पत्नी बेकरी दुकानदार से करती थी गुप्त मुलाकात, पति ने सुपारी देकर युवक को उतारा मौत के घाट; 6 गिरफ्तार
Bakery Owner Murder Case भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके में 10 जून को बेकरी दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। साथ ही कांड में संलिप्त छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और बाइक के अलावा तीन मोबाइल जब्त किया गया है।

जागरण संवाददाता, आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके में 10 जून को बेकरी दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। साथ ही कांड में संलिप्त छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और बाइक के अलावा तीन मोबाइल जब्त किया गया है। इसकी जानकारी गुरुवार की दोपहर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहिया के जमुआ निवासी गुड्डू यादव, बिहिया के फुल ई गांव निवासी कमलेश यादव , उमेश यादव उर्फ तबेला यादव, बिहिया वार्ड आठ निवासी लाल बाबू प्रसाद, बिहिया के धरहरा निवासी दश ई यादव तथा बेलवनिया निवासी धनजी नट को गिरफ्तार किया गया है।
इसमें गुड्डू यादव तथा कमलेश यादव उर्फ कमलवाश यादव का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। पहले से लूट और हत्या में आरोपित रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेकरी दुकानदार की हत्या करीब डेढ़ लाख रुपये सुपारी देकर कराई गई थी।
इस कांड में सुपारी देने वाले साजिशकर्ता से लेकर शूटर और लाइनर की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। जांच में यह बात आई है कि पड़ोस की महिला से अवैध संबंध को लेकर बेकरी दुकानदार की हत्या की गई थी।
केक लेने के बहाने की गई थी हत्या
बताते दें कि 10 जून 2023 की रात केक लेने के बहाने आए अज्ञात अपराधियों ने बिहिया के राजा बाजार वार्ड आठ मोहल्ला में घर के पास की गली में बेकरी दुकानदार मनोहर उर्फ मिंची की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कांड के अगले दिन खूब हो-हंगामा भी हुआ था। इसे लेकर मृतक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।
कांड के उद्भेदन के लिए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी सूत्र और कद काठी और हुलिया के आधार पर कांड में संलिप्त साजिशकर्ता समेत छह सदस्यों को धर दबोचा गया। निशानदेही पर अवैध हथियार और बाइक बरामद किया गया है।
साजिशकर्ता ने अग्रिम राशि के रूप में शूटरों को दिए थे 80 हजार रुपये
एसपी ने बताया कि बिहिया नगर के वार्ड संख्या आठ निवासी लाल बाबू प्रसाद की पत्नी कपड़ा सिलाई करने का काम करती है, जो बेकरी दुकानदार के घर के कपड़ों की भी सिलाई करती थी। इसलिए दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना-जाना था।
बेकरी दुकानदार भी उसके घर कपड़े देने जाया करता था। साजिशकर्ता को इस बात की भनक लग गई थी कि उसकी पत्नी और बेकरी दुकानदार के बीच अवैध संबंध है। दोनों बगल के एक सुनसान मकान में मिलते भी हैं। इसलिए उसने गुस्से में हत्या कराने का षड्यंत्र रच दिया।
इसके बाद पेशेवर अपराधियों को हायर कर डेढ़ लाख रुपये सुपारी दी गई। अग्रिम राशि के रूप में करीब 80 हजार रुपये दिए गए थे। जिसके बाद षड्यंत्र के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर गांव के रास्ते भाग निकले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।