Ara News: आरा को मिल गई एक और ट्रेन की सौगात, साबरमती की तरफ जाने वाले यात्री पढ़ लें पूरी डिटेल
Bihar News आरा को और ट्रेन की सौगात मिलेगी। दानापुर रेल मंडल के तहत आरा जंक्शन से साबरमती-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। साबरमती से यह ट्रेन 4 जून से 25 जून तक चलेगी जबकि पटना से 6 जून से 27 जून तक चलेगी। यह ट्रेन विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से होकर जाने वाली साबरमती, पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। जिसमें यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से चार जून से 25 जून तक चलेगी।
वहीं, पटना से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन छह जून से 27 जून तक चलेगी। यह ट्रेन साबरमती से पालमपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर होते हुए प्रयागराज, मिर्जापुर, डीडीयू होते हुए आरा जंक्शन से पटना तक जाएगी।
दानापुर रेल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू
दानापुर के रेल अस्पताल में शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई। इसके अलावा नई एक्स-रे मशीन की सुविधा भी शुरू हो गई। दोनों सुविधाओं को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शुभारंभ किया। इसके अलावा दानापुर में सम्मेलन कक्ष का भी शुभारंभ किया गया।
वहीं, महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन का निरीक्षण किया। आरा कोचिंग डिपो में ट्रेन के कोच में एआइ तकनीक पर आधारित स्मार्ट कोच का अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने कहा कि भारतीय रेल समय के साथ कदम मिलाकर चल रही है।
नई तकनीक पर आधारित सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जा रही है। खासकर एआइ तकनीक पर आधारित सेंसर के माध्यम से एक स्मार्ट कोच का निर्माण किया गया है। इस कोच में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए बहाल की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।