Ara News: आभूषण व्यवसायी से लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 आरोपित गिरफ्तार; सोना भी बरामद
बुधवार को आरा से पटना जाने के दौरान आभूषण व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूटा गया सोना भी बरामद कर लिया है। आरा व पटना में आभूषण कारीगर का काम करने वाले अमन ने ही इसकी योजना बनाई थी।

जागरण संवाददाता,आरा। नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कृषि फार्म (जापानी फार्म ) के समीप ऑटो में सवार एक व्यवसायी से आभूषण लूटकांड का पुलिस ने महज चौबीस घंटे के अंदर राजफाश कर दिया है। साथ ही लूटे गए करीब साढ़े सौ ग्राम सोने के जेवरातों को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने संलिप्त छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है।
इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी
गुरुवार को एसपी राज ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टाउन थाना के अबरपुल पड़ाव मोड़ निवासी अमन कुमार, कोईलवर के बाग -मझौंवा,सुंदरपुर निवासी सचिन कुमार, नवादा थाना के कृष्णानगर, चंदवा निवासी अमित कुमार,टाउन थाना के इब्राहिमनगर निवासी अंकित कुमार,धरहरा निवासी प्रियांशु कुमार एवं गोलू कुमार उर्फ राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसमें अमन ने लाइनर का काम किया था।
शुरूआती जांच में आठ बदमाशों की संलिप्तता की बात सामने आई है, अन्य की तलाश जारी है। मूल रूप से पटना जिले के रूपसपुर गांव निवासी व्यवसायी नागेंद्र कुमार वर्तमान में आरा शहर के कश्यपनगर, न्यू पुलिस लाइन में मकान बनाकर रहते है।
पुलिस द्वारा बरामद किया गया लूट का सोना
बुधवार की सुबह करीब छह बजे अपने कश्यप नगर आवास से पटना के बाकरगंज जाने के लिए ऑटो पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कृषि फार्म (जापानी फार्म ) गेट के समीप पहले जबरन ऑटो रूकवाया। फिर ऑटो से उतारकर उन्हें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के रास्ते कृषि फार्म के अंदर लेकर चले गए थे।
इसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर व्यवसायी के पास से साढ़े छह सौ ग्राम सोने का जेवर व आठ हजार नकदी लूट ली। इसे लेकर पीड़ित व्यवसायी ने संबंधित थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी, जिसमें 320 ग्राम जेवर अपने साले प्रमोद गुप्ता एवं 310 ग्राम जेवर बेटे के दोस्त सन्नी कुमार का बताए थे।
इसके बाद नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी सूत्र की मदद से महज चौबीस घंट के अंदर कांड का खुलासा कर बदमाशों को धर दबोचा।
कारीगर अमन ने ही रचा था षड्यंत्र,लाइनर का भी किया काम
एसपी के अनुसार आरा शहर के अबरपुल,पड़ाव मोड़ निवासी पकड़ा गया अमन आरा व पटना में आभूषण कारीगर का काम करता है। उसी ने पूरी घटना का षड्यंत्र रचा था। साथ ही उसने ही लाइनर का भी काम किया था।
अंकित, सचिन व गोलू समेत चार बदमाशों ने दो बाइक से ओवरटेक कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने पहले गोलू व अंकित को उठाया और सख्ती से पूछताछ की तो पूरा राज खुल गया।
टीम में नवादा इंस्पेक्टर बिपिन बिहारी के अलावा दारोगा प्रफुल कुमार, दीपक कुमार व चन्देश्वर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
इधर, पूर्व वार्ड पार्षद जितेन्द्र शुक्ला ने कांड के जल्द उद्भेदन व गिरफ्तारी को लेकर एसपी एवं उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वारदात की सूचना मिलने के बाद उन्होंने भी एसपी से तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
टीआई परेड कराकर अपराधियों को दिलाई जाएगी सजा
एसपी ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए पकड़े गए अपराधियों की टीआई परेड कराई जाएगी। जिससे की अपराधियों को जल्द से जल्द सजा हो सके। पकड़े गए अपराधी लूट गए सोना को पटना में गलाकर बिक्री कर देते थे। पूछताछ में भी यह बातें सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।