Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 'बिहार में बहार है लेकिन सड़क पर गड्ढों की भरमार है', रोज पलट रहे वाहन; खतरे में लोगों की जान

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:41 AM (IST)

    बिहार सरकार राज्य में बहार होने का लाख दावा कर ले लेकिन सड़क पर गड्ढों की भरमार इसकी पोल खोलते दिख रही है। कई वाहन मालिक और ट्रक चालकों ने इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उक्त सड़क पर परिचालन कभी भी ठप हो सकता है। लोगों की जान खतरे में रहती है।

    Hero Image
    बिहिया-बिहटा एसएच 102 पर गड्ढो की भरमार

    संवाद सूत्र, बिहिया (आरा)। Ara News: ' ए सर एकर समाधान ना होई, रोज गाड़ी पलट तारी सन'  यह कहना है उन वाहन चालकों का जो बिहिया - बिहटा स्टेट हाइवे 102 से बिहिया के धरहरा के समीप से गुजरते हैं। यहां नगर पंचायत के नाली का पानी जमा होने और लगातार भारी वाहनों के परिचालन से बड़ा गढ्ढा बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ्ढा पहले छोटा था लेकिन अब यह सड़क के दोनों किनारों तक फैल गया है और खेत का रूप ले चुका है। बीच में धान की खेती लायक पानी जमा है। यहां से गुजरने में चालकों की रूह कांप रही है। जलजमाव की समस्या पिछले दो साल से बना हुआ है, लेकिन इसके समाधान में नगर पंचायत सहित सिविल प्रशासन भी अब तक नाकाम साबित हो रहा है।

    सड़क पर झील बन जाती है

    सड़क पर जमा हुए नाली के पानी को नगर पंचायत निकलवाता रहता है। लेकिन, ऐसा करने में विलंब होते ही सड़क पर झील बन जाती है, तब वाहन चालकों को गड्ढे दिखना मुश्किल होता है और यही से शुरू होता है वाहनों का पलटना।

    शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब यहां छोटे-बड़े वाहन नहीं पलटते हों। ई रिक्शा, आटो से लेकर बाइक का चलना अब खतरे से खाली नहीं रह गया है, जबकि कार, ट्रैक्टर तथा बड़े वाहन गढ्ढे से बचने के लिए वनवे ट्रैफिक से गुजरते देखे जा सकते हैं।

    मतलब गढ्ढे से बचते जब एक ओर की गाड़ियां निकल जाती है, तब दूसरी ओर के वाहन जाते दिखते है। मोहनियां के ट्रक चालक मुजीब खान, भभुआ के सियाराम, बलिया के राम स्वरूप आदि ने बताया कि किसी तरह जल्द इसका समाधान निकाला जाय।

    सड़क पर परिचालन कभी भी ठप हो सकता है

    यदि ऐसा नहीं हुआ तो उक्त सड़क पर परिचालन कभी भी ठप हो सकता है। वहीं, आटो चालक मंटू मिश्र व रमेश आदि लोगों का कहना था कि स्थिति इतनी भयावह है कि अब लोग बैठने से कतरा रहे हैं।

    समाधान के प्रयास में लगे सामाजिक कार्यकर्ता सह जगदेव सेना के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने बताया कि धरना और लगातार पत्राचार के बावजूद समाधान नहीं निकलने पर उन्होंने उच्च न्यायालय, पटना में सिडब्लूजेसी 4380 /2025 दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है।

    comedy show banner
    comedy show banner