Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, बड़ी घटना को देने जा रहा था अंजाम; पुलिस ने दबोचा

    Ara News भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार सोनू राय को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। सोनू राय पहले से पुलिस फाइलों में चार्जशीटेड रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। फिर क्या था पुलिस ने जाल बिछाकर दबोच लिया।

    By Deepak Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 01 Mar 2025 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    आरा में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल पकड़ाया (जागरण)

    जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार सोनू राय पहले से पुलिस फाइलों में चार्जशीटेड रहा है। पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। झारखंड के धनबाद जेल से छूटने के बादवह भौकाल बनाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल लेकर घूम रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया सोनू राय गुलजारपुर गांव का ही मूल निवासी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके विरुद्ध धनबाद के राजगंज थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट से जुड़ा दो केस मिला है। एसपी राज के अनुसार पकड़ेग गए आरोपित के पास से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस के अलावा चार खोखा मिला है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है।

    किसी बड़ी घटना को देने जा रहा था अंजाम

    पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार बंद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान सोनू राय को देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ धर दबोचा गया। कुछ माह पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था।

    साल 2022 में धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में घटित एक हत्या व आर्म्स से जुड़े केस में वह जेल गया था। आपको बताते चलें कि अवैध हथियारों की बरामदगी एवं वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने सभी थानाें को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।

    अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त कर लिया

    अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमेहता गांव के समीप से पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्राली से अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त कर लिया। साथ ही तस्करी में संलिप्त एक आरोपित को धर दबोचा गया। पकड़ा गया आरोपित अमर कुमार चौधरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के डोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर, लालगंज गांव का निवासी है। इसे लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है।

    करीब 1207.74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार तस्कर ट्रैक्टर की ट्राली में अंग्रेजी शराब की खेप छुपा कर ले जा रहे थे कि उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापे के दौरान ट्रैक्टर एवं ट्राली समेत तस्करी में संलिप्त अमर चौधरी को धर दबोचा गया।

    तलाशी लिए जाने पर ट्राली से करीब 129 कार्टन शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर में जीपीएस भी लगा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपित एवं तकनीकी जांच से शराब के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। ट्राली के अंदर शराब के कार्टन को रखकर उसके ऊपर से पालिथीन एवं पटरा रखा हुआ था, ताकि राह चलते किसी को शक नहीं हो।

    भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार सोनू राय को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। सोनू राय पहले से पुलिस फाइलों में चार्जशीटेड रहा है और उसके विरुद्ध धनबाद के राजगंज थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट से जुड़ा दो केस मिला है। पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार बंद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है।