Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा जंक्शन पर होने जा रहा बड़ा बदलाव, पहलगाम हमले के बाद रेलवे ने लिया फैसला

    Updated: Wed, 07 May 2025 02:25 PM (IST)

    Ara News आरा जंक्शन पर रेल मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाते हुए मुख्य द्वार पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया है। इससे यात्रियों की निगरानी में रेलवे पुलिस बल को राहत मिलेगी। देश में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में और मेटल डिटेक्टर लगाने की योजना है ताकि अनाधिकृत वस्तुओं को रोका जा सके।

    Hero Image
    आरा जंक्शन पर मेटल डिटेक्टर से होगी जांच (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: देश अलग तरह के खतरे से जूझ रहा है। ऐसे में रेलवे फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटा है। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन की सुरक्षा में अहम कदम उठाते हुए यहां रेल मंत्रालय ने मुख्य द्वार पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगवाया है। इससे यात्रियों की निगरानी में रेलवे पुलिस बल को काफी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बढ़ाई जा रही सुरक्षा

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में हाई अलर्ट है। आतंकी वारदात के बाद रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट की सुरक्षा सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पिछले दिनों आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर एक युवक ने एक युवती और उसके पिता की हत्या कर खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली थी।

    दो और मेटल डिटेक्टर लगाने का फैसला

    इसके बाद आरा जंक्शन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। मंगलवार यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया। इसके अलावा स्टेशन परिसर में दो और मेटल डिटेक्टर लगाए जाने की कवायद की जा रही है।

    अब यात्री अनाधिकृत वस्तुओं को लेकर स्टेशन परिसर में प्रवेश व निकास नहीं कर सकेंगे। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर मुख्यद्वार पर लगाया जा चुका है।

    अभी एक और डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाने की सम्भवना है। उन्होंने कहा जल्द ही मेटल डिटेक्टर के पास सीसीटीवी कैमरे लग लग जाएगा। वहीं, लगेज स्कैनर लगाने की संभवाना जल्द लगाई जाएगी, जिससे कोई भी आपत्तिजनक समान प्लेटफार्म पर ला नही सकते और ना ही ले जा सकते हैं।

    डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की कार्यप्रणाली

    डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के जरिए जब कोई व्यक्ति मेटल सामान लेकर गुजरता है, तो डिटेक्टर से बीप की आवाज आती है और लाल बत्तियां जलने लगती हैं। यदि कोई हथियार या भारी मेटल वस्तु है तो डिटेक्टर के सभी लाल बत्तियां जलने लगती हैं और वीप की आवाज तेज हो जाती है। इस दौरान आरपीएफ के जवान तत्परता से बैग की जांच करते हैं।

    रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और यह सही तरीके से काम कर रहा है। जल्द ही दूसरा डिटेक्टर भी आरा जंक्शन पर स्थापित किया जाएगा। सरस्वती चंद्र, मुख्य सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर।

    ये भी पढ़ें

    Air Strike on Pakistan: 'हम कभी भी अपने देश में...', पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

    OPERATION SINDOOR: भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोला पाकिस्तान? शहबाज शरीफ का आया बयान; लाहौर हवाई अड्डा बंद