Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा के लोगों के लिए खुशखबरी, इस जगह बनने जा रहा नया पुल; खर्च होंगे साढ़े पांच करोड़ रुपये

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:19 PM (IST)

    शाहपुर-बनाही मार्ग पर रुद्रनगर के पास छेर नदी पर साढ़े पांच करोड़ की लागत से नया पुल बनेगा। यह पुल पुराने जर्जर पुल को तोड़कर बनाया जाएगा। इस पुल के बनने से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ेंगे और आवागमन सुगम होगा। टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। स्थानीय लोगों को इससे काफी लाभ होगा।

    Hero Image
    इस सौ साल पुराने पुल को तोड़कर बनाया जाएगा नया पुल

    संवाद सूत्र, शाहपुर(आरा)। करीब सौ वर्ष पूर्व अंग्रेजों के जमाने में बने जर्जर हो चुके महत्वपूर्ण पुल का अब कायाकल्प होने वाला है। शाहपुर-बनाही स्टेशन के बीच कैथोलिक मिशन चर्च व रुद्रनगर गांव के समीप छेर नदी पर बने जर्जर हो चुके पुल को तोड़कर आधुनिक तकनीक से करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा पुल

    पुल निर्माण कार्य आरडब्ल्यूएडी के अभियंताओं के देखरेख में होगा। तीन राष्ट्रीय राजमार्गों एनएच 84, बक्सर-पटना फोरलेन एनएच 922 एवं पटना-मोहनिया एनएच 30 को जोड़ने वाला एवं शाहपुर की एक बड़ी आबादी को बनाही स्टेशन से जोड़ने वाले पथ का यह बेहद ही महत्वपूर्ण पुल हैं।

    टेंडर जारी

    पुल निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर के फाइनल होते ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शाहपुर एवं बनाही स्टेशन के बीच रुद्रनगर गांव के समीप लकड़िया पुल के नाम से प्रसिद्ध छेर नदी पर बना यह पुराना पुल लगभग सौ वर्ष पूर्व अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। फिलहाल यह पुल जर्जर हालत में है।

    पुल के पिलर समेत कई अन्य स्थानों पर दरारें पड़ चुकी हैं। बताया जाता है कि तब मिशन चर्च को बनाही स्टेशन से जोड़ने के लिए इस छोटे पुल का निर्माण कराया गया था। ताकि आवागमन में सहूलियत हो सके।

    क्योंकि छेर नदी ऐसी नदी है, जिसमें जल का प्रवाह कब तेज हो जाए कहा नहीं जा सकता है। कभी कभार तो नदी में पानी का बहाव इतना तेज हो जाता है कि आवागमन बाधित हो जाता है।

    इस पुल को नए सिरे से निर्माण कराने की मांग लंबे अर्से से हो रही हैं। रुद्रनगर गांव के 90 वर्षीय रिटायर्ड फौजी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि यह पुल बहुत ही पुराना है।

    जबसे होश संभाला तब से पुल को देख रहे हैं। हालांकि, पहले ईंट के पिलर्स पर लोहे के गार्टर पर लकड़ी से यह पुल बना था। बाद में मरम्मती के नाम पर ऊपरी हिस्से से लकड़ी को हटाकर पीसीसी कराया गया है।

    आरडब्ल्यूएडी के सहायक अभियंता धीरज कुमार ने बताया कि पुल की लंबाई करीब 38 मीटर व चौड़ाई साढ़े आठ मीटर होगी। पुल नदी के सतह से आठ मीटर से अधिक ऊंची होगी।

    स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि पुल के निर्माण से आसपास के लोगो को काफी फायदा होगा। सड़क निर्माण के साथ ही पुल का भी निर्माण हो जाएगा। अधिक भार वाले वाहन बेहिचक पुल से गुज़र सकेंगे। साथ ही बरसात के दिनों में भी रास्ता बाधित नही होगा।