Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Junction: आरा जंक्शन पर बनेगा वीआईपी रेस्ट हाउस, यात्रियों को मिलेगी होटल जैसी सुविधा

    Updated: Thu, 22 May 2025 04:00 PM (IST)

    आरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर वीआईपी रेस्ट हाउस बनाया जाएगा। यहां आधुनिक सुविधाएं होंगी जिसमें एसी और होटल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यात्री आईआरसीटीसी के माध्यम से कमरे बुक कर सकेंगे। रेस्ट हाउस में हाई स्पीड इंटरनेट और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर बनेगा VIP रेस्ट हाउस!

    जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन स्टेशन (Ara Junction) पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान उनके रात व दिन में गुजारने व आराम करने के लिए अब तक कोई अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय नहीं बनाया गया है। इसके लिए दानापुर रेल मंडल द्वारा जल्द ही आरा रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर वीआईपी रेस्ट हाउस बनाने की योजना बनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा जंक्शन पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए यात्री सुविधा को लेकर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने चार नंबर के पैनल रूम के ऊपर पर कर्मशियल वीआईपी रेस्ट हाउस बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए दानापुर रेल मंडल के भवन विभाग ने आरा स्टेशन पर स्थान चयन किया गया है।

    रेस्ट रूम में होंगे 8 कमरे

    आरा जंक्शन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर अतिआधुनिक सुविधाओं से युक्त वीआईपी विश्रामालय 8 रूम के साथ डोरमेट्री में परिवर्तित किया जाएगा। इस रूम में एसी सहित होटल जैसी कई सुविधा मिलेंगी। इसके लिए पिछले दिनों डीआरएम आरा स्टेशन का का निरीक्षण करने आए थे।

    निरीक्षण में पाया गया था कि आरा जंक्शन पर यात्रियों को ठहरने के लिए एक भी कमरा नहीं है। ऐसे में इसे वीआईपी प्रतिक्षालय रेस्ट हाउस में परिवर्तित कर देने से आरा जंक्शन में आने वाले यात्रियों को वीआईपी रेस्ट की सुविधा का लाभ मिलेगा। रेस्ट हाउस में होटल जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    यात्रियों को चार घंटे, 12 घंटे व 24 घंटे के लिए रूम व डोरेमेट्री उपलब्ध होगी। इसके लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी के माध्यम से रूम बुक करना होगा। रेलवे के द्वारा रेस्ट हाउस को बनाकर पीपीपी मोड के तहत हैंडओवर कर दिया जायगा।

    रेस्ट हाउस को हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ही पेपरलेस बनाने की तैयारी की गई है। हर कमरे में एसी और टीवी लगा रहेगा। साथ ही पदाधिकारियों और कर्मचारियों के आराम करने के लिए भी जगह बनाई जाएगी। आरा जंक्शन के वीआईपी रेस्ट हाउस में रेस्टोरेंट भी होग।

    क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम?

    आरा जंक्शन पर कई कमर्शियल प्लान बनाए गए हैं। जिसमें आरा जंक्शन के चार नबर प्लेटफॉर्म पर रेस्ट हाउस पटना की तरह बनाया जाएगा। इसके लिए वरीय अधिकारी से अनुमति मिलनी बाकी है। - अभिनव सिदार्थ, वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक, दानापुर रेल मंडल