Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Junction : अब इतनी देर रुकेंगी सभी ट्रेनें, 20 दिन में पूरा होने वाला काम 2 महीने बाद भी अधूरा; भड़क उठे अधिकारी फिर...

    Updated: Sat, 25 May 2024 10:57 AM (IST)

    आरा में सभी ट्रेनें अब ज्यादा देर तक रुकेंगी। सूचना जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज सहित कई अधिकारियों के साथ पहुंचे डीआरएम ने आरा जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और लिफ्ट कार्य अधूरा देख आरा के आईओडब्ल्यू उपेन्द्र कुमार को जमकर फटकार लगाई। 20 दिनों में लिफ्ट के निर्माण कार्य के पूरा होने का भरोसा दिया गया था लेकिन दो महीने बाद भी काम अधूरा था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। आरा जंक्शन का शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां जिन ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले यात्री अधिक होते हैं, उन सभी ट्रेनों का ठहराव कम से कम पांच मिनट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज सहित कई अधिकारियों के साथ पहुंचे डीआरएम ने आरा जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और लिफ्ट कार्य अधूरा देख आरा के आईओडब्ल्यू उपेन्द्र कुमार को जमकर फटकार लगाई।

    दो नंबर प्लेटफार्म पर एक्स्लेटर बंद देख वे हैरान रह गए

    आईओर्डल्यू ने पिछले निरीक्षण के दौरान 20 दिनों में लिफ्ट के निर्माण कार्य के पूरा होने का भरोसा दिया था, लेकिन दो महीने बाद भी काम अधूरा था। उन्होंने वाशिंग पिट एरिया को बाउंड्री करने का निर्देश दिया, जिसमें कोई भी यात्री आवाजाही न कर सके। दो व तीन नंबर प्लेटफार्म को ऊंचा करने का निर्देश दिया था।

    आरा जंक्शन पर यात्रियों को भीड़ को देखते हुए उन्होंने अन्य ट्रेनों का ठहराव के लिए भी पांच मिनट का ठहराव का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही। दो नंबर प्लेटफार्म पर एक्स्लेटर बंद देख वे हैरान रह गए, बिया गया कि चेन्नई से इसका बेयरिंग मंगवाया जा रहा है। उन्होंने जल्द चालू करने का आदेश दिया।

    सहूलियत के लिए दिया ये निर्देश

    आरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में आरा जंक्शन का बड़ा लाइटिंग वाला का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। आरा जंक्शन के बाबू कॉलोनी के पास रेलवे प्राथमिक विद्यालय एवं सभी आवास क्वार्टर को तोड़ने का निर्देश दिया, जिससे आम यात्रियों को सहूलियत हो।

    उन्होंने कहा कि त्रिभुवन कोठी के पास दो रास्ता और निकलेगा और पूरे परिसर में चार गेट बनाए जाएंगे। आरा जंक्शन पर पहले से पहुंचे हाजीपुर रेलवे जोन के आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार ने पोस्ट का निरीक्षण किया।

    डीआरएम भी उनसे मिले और आरपीएफ बैरक को जल्द बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक एनके राय समेत रेलवे के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News : भागलपुर में मुखिया के साथ दरिंदगी, नौ माह तक सामुहिक दुष्कर्म; पति को भी कर दिया गायब

    Jharkhand Weather Today: आज मौसम रहेगा मेहरबान, बिन धूप की चिंता के करिए मतदान; अगले सात दिन का भी पढे़ं अपडेट