Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Crime: पेट्रोल पंप संचालक से 5 लाख रुपये छीनकर भाग रहे लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

    By Deepak SinghEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 11 May 2023 08:09 PM (IST)

    आरा शहर के बिंद टोली मोहल्ले में पेट्रोल पंप संचालक से पांच लाख रुपये लुटकर भाग रहे हथियारबंद तीन अपराधियों और पुलिस बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक जवान को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अपराधी भी जख्मी हो गया।

    Hero Image
    पुलिस की तरफ से करीब 28 राउंड एवं अपराधियाें की ओर से करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग।

    जागरण संवाददाता,आरा: आरा शहर के बिंद टोली मोहल्ले में पेट्रोल पंप संचालक से पांच लाख रुपये लुटकर भाग रहे हथियारबंद तीन अपराधियों और पुलिस बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक जवान को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अपराधी भी जख्मी हो गया। घायल सिपाही अर्जुन कुमार वर्तमान में भोजपुर के टाउन थाना में चीता पुलिस टीम में कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जख्मी जवान को गोली पेट के बीचो-बीच भाग में लगी है, जबकि जवाबी फायरिंग जख्मी अपराधी मो. ताज अली के गोली दाएं जांघ में लगी है। जख्मी जवान को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी अपराधी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

    पुलिस की तरफ से करीब 28 राउंड और अपराधियाें की ओर से करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल अपराधी के पास से एक एक पिस्टल, मैग्जीन और गोली बरामद किया गया है।

    इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए घायल अपराधी से पूछताछ कर गैंग का पता लगाया जा रहा है।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसकी मदद से भी चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। लूटे गए नाेटों से भरे बैग को बरामद कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस पेट्रोल पंप संचालक के बोलेरो गाड़ी के चालक शंभू चौधरी से भी पूछताछ कर रही है।

    टाउन थाना क्षेत्र के सुशांत कुमार जैन का कतीरा रोड पर विनायक फ्यूल नाम से पेट्रोल पंप है। व्यवसायी सुशांत पेट्रोल पंप से बिक्री का करीब चार लाख 99 हजार पांच सौ रुपये एमपी बाग स्थित एसबीआई शाखा में जमा करने पहुंचे थे।

    बैंक में प्रवेश करने के साथ ही एक नकाबपोश अपराधी ने पिस्तौल भिड़ाकर नोटों से भरा बैग छीन लिया और भागने लगे । इस दौरान पेट्रोल पंप संचालक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग भी की, लेकिन अपराधी भाग निकले।

    इस दौरान पीड़ित व्यवसायी ने गश्ती पर निकले चीता टीम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बाइक पर बैठकर जवानों के साथ पीछा किया। इस दौरान बिंद टोली स्थित झाड़ी में छिपकर अपराधी फायरिंग करने लगे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गए।