Move to Jagran APP

Bhojpur Crime: भूमि विवाद में पिटाई से घायल अधेड़ की मौत, परि‍जन ने हाईवे जाम कर किया हंगामा

भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में भूमि विवाद में पिटाई से गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अधेड़ ने गुरूवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक 50 वर्षीय सुरेन्द्र चौधरी चिल्होस गांव निवासी स्व. सहबीर चौधरी के पुत्र थे। इस दौरान दुर्घटना में मौत होने से आक्रोशित स्वजन सड़क पर उतर गए।

By Deepak SinghEdited By: Prateek JainPublished: Thu, 24 Aug 2023 11:56 PM (IST)Updated: Thu, 24 Aug 2023 11:56 PM (IST)
मौत की खबर आने के बाद परि‍जन ने हाईवे जाम कर किया हंगामा।

जाटी, आरा/संदेश, जागरण संवाददाता: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव में भूमि विवाद में पिटाई से गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अधेड़ ने गुरूवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक 50 वर्षीय सुरेन्द्र चौधरी चिल्होस गांव निवासी स्व. सहबीर चौधरी के पुत्र थे। इस दौरान दुर्घटना में मौत होने से आक्रोशित स्वजन सड़क पर उतर गए और चिल्होस बंगला के समीप शव के साथ सकड्डी-नासरीगंज हाइवे को जाम कर दिया।

संध्या पांच बजे अचानक हो-हंगामा एवं सड़क जाम होने से परिचालन अवरुद्ध हो गया। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर किसी तरह समझा-बुझाकर जाम हटवाया। आक्रोशित लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

करीब ढाई घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा। पुलिस के अनुसार, इस घटना में दोनों ओर से प्राथमिकी हुई थी। जिसमें पूर्व में दोनों तरफ से एक-एक गिरफ्तारी हुई है।

गृह निमार्ण कार्य के दौरान हुई थी मारपीट

पुलिस के अनुसार, 18 अगस्त को भूमि विवाद को लेकर गृह निर्माण कार्य के दौरान चिल्होस गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसमें दोनों पक्ष घायल हुए थे।

सुरेन्द्र चौधरी, उनकी पत्नी सहित दो पुत्र गोविंद व श्रीकांत को भी गंभीर चोटें आई थी। सिर में गंभीर चोट लगने सेे बुरी तरह घायल सुरेन्द्र चाैधरी काे संदेश रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज कराने को लेकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था।

इस दौरान उनकी मौत हो गई। गुरूवार की शाम शव आते ही स्वजनों में आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए लोगों ने चिल्होस बंगाला के समीप नासरीगंज-सकड्डी को शाम पांच बजे से ही जामकर गिरफ्तारी करने तथा मृतक के जेल भेजे गए पुत्र को रिहा कराने की मांग कर रहे थे।

सूचना पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार वहां पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, मारपीट काे लेकर एक पक्ष से श्रीकांत चौधरी एवं दूसरे पक्ष से अशोक चौधरी के पुत्र राकेश ने प्राथमिकी कराई थी।

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक सुरेन्द्र चौधरी की मौत के बाद चार पुत्रों तथा छह पुत्री के सिर से पिता का साया उठ गया है। पुत्री में तीन की शादी हो गई है, जबकि चारों पुत्रों की शादी नहीं हुई है। सबसे बड़ा पुत्र श्रीकांत कुमार अभी जेल में बंद है। विकास कुमार, गोविंद कुमार, योगेंद्र कुमार पढ़ाई करते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.