IIT Patna के इन कोर्स में एडमिशन के लिए इस दिन तक जरूर कर लें आवेदन, पाटलिपुत्र विवि में 10 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म
Bihar News in Hindi आइआइटी पटना ने ऑनलाइन बीबीए बीएससी सीएसडीए एमबीए एमटेक व अन्य कोर्स में नामांकन की तारीख जारी कर दी है। इन कोर्सों में नामांकन के लिए छात्र 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह सभी कोर्स ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे। वहींपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने भी स्नातक व्यवसायिक और जनरल कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, पटना। आइआइटी पटना ने ऑनलाइन बीबीए, बीएससी (ऑनर्स) सीएसडीए, एमबीए, एमटेक आदि कोर्स में नामांकन की तिथि जारी कर दिया है। इन सभी कोर्स में नामांकन के लिए छात्र 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह सभी कोर्स ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे।
छात्र अधिक जानकारी वेबसाइट https://cet.iitp.ac.inपर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ-साथ पोस्ट डाक्टर फेलो के लिए छह मई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 10 विषयों में पीएचडी व 15 विषयों में एमटेक में नामांकन के लिए छात्र 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
पाटलिपुत्र विवि में 10 अप्रैल तक भरे जाएंगे व्यवसायिक कोर्स के फॉर्म
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक व्यवसायिक व जनरल कोर्स के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा फार्म ऑनलाइन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर छह से 10 अप्रैल तक भरे जा सकते है।
स्नातक पार्ट वन व टू के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 1450 रुपये तथा बीसी वन व एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को 950 रुपये भुगतान करना होगा।
व्यवसायिक कोर्स थर्ड पार्ट के लिए सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 2350 रुपये तथा बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को 1850 रुपये भुगतान करना होगा।
यूजी जेनरल कोर्स के पार्ट वन व पार्ट टू कोटि के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 700 रुपये व बीसी वन तथा एससी-एसटी के अभ्यर्थी को पांच सौ रुपये देने होंगे।
जनरल कोर्स पार्ट थ्री के जेनरल एंड बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 1600 रुपये और बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 1400 रुपये निर्धारित है।
अभ्यर्थी के डाटा रिकार्ड नॉट फाउंड होने पर फार्मेट में भेजना है डाटा
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यूजी व्यवसायिक व जेनरल कोर्स के पार्ट वन से थ्री तक के अभ्यर्थियों के फार्म भरने में डाटा नाट फाउंड होने पर विश्वविद्यालय को निर्धारित फार्मेट में जानकारी भेजनी है। इसके लिए सभी प्राचार्यों को फार्मेट भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।