Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में रिटायर्ड सब इंस्‍पेक्‍टर के बेटे की हत्‍या ! रात में दोस्‍त ने मोबाइल पर काल कर बुलाया था बाहर

    By JagranEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 11:21 AM (IST)

    Bhojpur Crime आरा में बीएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्‍पेक्‍टर का शव गुरुवार सुबह बरामद किया गया। रात में किसी दोस्‍त के कॉल करने पर वह घर से बाहर गया था। स ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्‍पताल के बाहर जुटी स्‍वजनों की भीड़ और मृतक का फाइल फोटो। जागरण

    आरा, जागरण संवाददाता। नवादा थाना क्षेत्र के पास स्थित कलेक्ट्रेट तालाब के समीप से गुरुवार की सुबह एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के पुत्र का शव बरामद किया गया।  घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,आरा भेज दिया।  मृतक 22 वर्षीय नवनीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी जितेन्द्र सिंह के पुत्र थे। शरीर पर किसी तरह का जख्म नहीं मिला है। पिता बीएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है। नवनीत  आइटीआइ की तैयारी करता था। वर्तमान में परिवार टाउन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर वार्ड नंबर 11 में मोहल्ला में रहता है। स्वजन तालाब में डूबो कर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस संदेहास्पद मौत बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से दोस्तों के बुलाने पर गया था नवनीत

    मृतक के बड़े चाचा सत्येंद्र सिंह ने बताया कि नवनीत के मोबाइल पर बुधवार रात करीब आठ बजे उसके एक दोस्त ने कॉल किया और उसे बाहर बुलाया था। इसके बाद उसने घर में कहा कि कलेक्ट्रेट के पास अपने दोस्तों से मिल कर आ रहा है, लेकिन वह रात में नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह जब वह हर रोज की तरह टहलने निकले थे कि उसी दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास काफी संख्या भीड़ देखी। भीड़ देख जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका भतीजा मृत अवस्था में कलेक्ट्रेट के पास पड़ा है। इसके बाद फोन कर इसकी सूचना उन्होंने उसके पिता को दी। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। 

    दोस्तों पर ही आशंका जता रहे स्वजन

    सत्येंद्र सिंह ने उसके दोस्तों पर ही कलेक्ट्रेट नदी में डूबा कर मारने का आरोप लगाया है। हालांकि, उसकी हत्या किसने और क्यों की, इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि ,पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवक की मौत का कारण अस्पष्ट है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।