Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: केके पाठक के आदेश के बाद एक्शन में प्रशासन, आरा के 17 बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी

    भोजपुर जिले में 70 लाख रुपये के बकायेदारों पर राजस्व परिषद बिहार के अध्यक्ष केके पाठक की सख्ती के बाद 17 लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया गया है। इन बकायेदारों पर विभिन्न योजनाओं के तहत राशि बकाया है। जिला प्रशासन ने पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई डीएम के लंबित मामलों को निपटाने के प्रयासों का हिस्सा है।

    By dharmendra kumar singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 17 Apr 2025 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले में विभिन्न योजनाओं और अन्य कार्यों के लिए विभिन्न मदों में बकाया पैसा रखने वाले बकायेदारों पर राजस्व परिषद बिहार के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) की नजर पड़ गई है।

    उन्होंने जिले के सभी नीलामवाद पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि सभी पुराने मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

    एक्शन में प्रशासन

    केके पाठक के इस आदेश के बाद भोजपुर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में आ गया है। सभी प्रकार के पुराने से पुराने बकायेदार और नीलमवाद के कागजात खंगाले जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नीलामवाद पदाधिकारी से जुड़े 17 मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारंट जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मुख्यालय से बॉडी वारंट निर्गत करते हुए पुलिस अधीक्षक राज को भेजते हुए संबंधित थाना प्रभारी को इस पर आगे की कार्रवाई करते हुए बकायेदार की गिरफ्तारी करने का अनुरोध किया गया है।

    जिन लोगों पर बॉडी वारंट जारी हुआ है, उनमें सबसे ज्यादा बिहिया थाना क्षेत्र के 10, आरा नगर और कोईलवर थाना क्षेत्र के दो-दो तथा नवादा-उदवंतनगर और सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के एक-एक मामले जुड़े हुए हैं।

    इन सभी बकायेदार के द्वारा वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक बकाया रखा गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों का बकाया पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा हुआ है।

    इन लोगों का जारी किया गया वारंट

    नीलामवाद पदाधिकारी के द्वारा जिन लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया गया है, उनमें बिहिया के कटेया निवासी संजय कुमार ओझा, रंजीत कुमार ओझा, कमल ओझा, सूर्य कुमार यादव, मनोज कुमार ओझा और शिवकुमार ओझा तथा कमरियांव के विश्वनाथ सिंह, बनाही के ओंकार नाथ पांडे है।

    वहीं, मां विंध्यवासिनी राइस मिल के मालिक सुनील कुमार सिंह, मानियआरा के शशि सिंह, आरा नगर थाना के मीरगंज निवासी मुंद्रिका प्रसाद, मोती टोला वार्ड नंबर 28 के सुरेंद्र प्रसाद यादव, नवादा थाना के गौतम बुद्ध नगर निवासी रंजीत कुमार के खिलाफ भी बॉडी वारंट जारी किया गया है।

    कोईलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा निवासी कुमार गौरव, श्रीपालपुर निवासी रविंद्र कुमार सिंह, सिकरहट्टा थाना के बागर निवासी मुकेश कुमार राय और उदवंतनगर के गजराजगंज ओपी के मसाढ़ निवासी टुनटुन सिंह के खिलाफ भी बॉडी वारंट जारी किया गया है।

    डीएम ने दिखाई तेजी

    भोजपुर जिले में 15 हजार से ज्यादा मामलों की पेंडेंसी को देखते हुए डीएम तनय सुल्तानिया ने मामलों का तेजी से निष्पादन करने के लिए बैंक और विभागों से संबंधित 41 नीलामवाद पदाधिकारी बनाए हैं।

    इन सभी को अलग-अलग बैंक और अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम की इस कवायद के बाद मामलों का तेजी से निष्पादन होने लगा है।

    यह भी पढ़ें-

    KK Pathak: केके पाठक के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन, इस मामले में 228 लोगों को नोटिस जारी

    KK Pathak: केके पाठक के नए ऑर्डर से मचा हड़कंप, इस जिले में रद होगी 349 एकड़ भूमि की जमाबंदी