सारस्वत सम्मान से सम्मानित हुए आचार्य भारत भूषण
मालवीय जयंती और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर अखिल भारतीय सारस्वत परिषद में कार्यक्रम । ...और पढ़ें

भोजपुर । मालवीय जयंती और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर अखिल भारतीय सारस्वत परिषद द्वारा आचार्य (डॉ.) भारत भूषण पाण्डेय को सम्मानित किया गया है। आचार्य पाण्डेय को यह सम्मान उनकी मेधा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए दिया गया। आचार्य पाण्डेय को सम्मानित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता सह पूर्व संगठन मंत्री संजय भाई जोशी ने कहा कि पं. मालवीय की तरह ही भारत भूषण जी भी बडे ईश्वर भक्त और राष्ट्रभक्त हैं। महामना के पदचिन्हों पर चलते हुए ये भी उन्हीं की तरह अध्यापक, अधिवक्ता, संपादक, राजनेता और गंभीर भागवत वक्ता हैं। आचार्य पाण्डेय के सम्मानित होने पर शहर के बुद्धिजीवियों ने बैठक आयोजित कर इसे जिले का गौरव कहा। बताया गया की आचार्य के लौटने पर उनका सार्वजनिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। सम्मान पर हर्ष जताने वालों में प्रो. उमाशंकर पाण्डेय, सत्येन्द्र नारायण ¨सह, शिवदास ¨सह, सियाराम दूबे, ई. पी. एन. श्रीवास्तव, वेदनिधि शर्मा, बलीन्द्र प्रसाद, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, डॉ. सत्यनरायण उपाध्याय, डॉ. श्रीनिवास तिवारी मधुकर, पप्पु वर्मा, रमेश वर्मा, मदन मोहन ¨सह, सुरेन्द्र सिन्हा, परमात्मा मिश्र, अंजनी श्रीवास्तव एवं राजेन्द्र यादव आदि थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।