नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में आकृत को गोल्ड व नीतीश को सिल्वर मेडल
थलतेज रिक्रिएशन सेंटर अहमदाबाद गुजराज में आयोजित पांच दिवसीय सिक्टीन जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भोजपुर के आकृत कुमार में गोल्ड मेडल और नीतीश कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बाजाज शो रूम मोड़ निवासी शिक्षक अभय सिंह और इमावती देवी के पुत्र आकृत आरबी कालेज बंग्लुरू में बीटेक के प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

आरा (भोजपुर)। थलतेज रिक्रिएशन सेंटर, अहमदाबाद, गुजराज में आयोजित पांच दिवसीय सिक्टीन जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भोजपुर के आकृत कुमार में गोल्ड मेडल और नीतीश कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बाजाज शो रूम मोड़ निवासी शिक्षक अभय सिंह और इमावती देवी के पुत्र आकृत आरबी कालेज, बंग्लुरू में बीटेक के प्रथम वर्ष के छात्र हैं। आकृत ने अब तक नेशनल में चार स्वर्ण व तीन कांस्य और स्टेट में तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया है। वहीं नीतीश हरदिया गांव निवासी श्याम बिहारी यादव के पोते हैं। नीतीश बीएचयू में बीए के प्रथम वर्ष के छात्र हैं। नीतीश ने नेशनल में चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक स्टेट में तीन स्वर्ण प्राप्त किया है। आकृत कुमार और नीतीश कुमार को मेडल प्राप्त करने पर भोजपुर जिला साफ्ट टेनिस संघ मुख्य संरक्षक डा. पीके द्विवेदी, संरक्षक डा. शशि कुमार शशि, जिलाध्यक्ष जय प्रकाश, सचिव डा. रणजीत भूषण आदि ने बधाई दी है।
रज्जी और जावेद की बेहतरीन साझेदारी से पीरो की टीम विजयी
चरपोखरी (भोजपुर) । प्रखंड के देकुड़ा टाड स्थित खेल मैदान में यदुवंशी क्लब द्वारा गुरुवार की रात एक दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें शाहाबाद जिले के 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नारायणपुर डीहरा क्रिकेट टीम बनाम पिरो टीम के बीच खेला गया। खेल में पीरो टीम के रज्जी और जावेद के साझेदारी में बेहतरीन बल्लेबाजी बदौलत नारायणपुर टीम को दो विकेट से शिकस्त दी। कार्यक्रम का उद्घाटन संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, जिप सदस्य आरती देवी, प्रखंड प्रमुख रामचंद्र सिंह, हरिनारायण पासवान, शैलेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आयोजित टूर्नामेंट शॉट पिच मैदान में छह-छह ओवर का हुआ। फाइनल राउंड तक मुकाबला देर रात तक चलता रहा। नारायणपुर डीहरा और पीरो टीम फाइनल में अपनी जगह बना ली। जहां पीरो और नारायणपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया । जिसमें नारायणपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में कुल 46 रन बना कर सिमट गया। इसके विरुद्ध मैदान में उतरे दूसरी पारी में पीरों की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर साझेदारी को मुकम्मल करते हुए एक रन अधिक बनाकर दो विकेट से नारायणपुर टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर,राणा सिंह,उपेंद्र सिंह,आयोजक राजवीर यादव, मललौर बीडीसी अभिषेक कुमार, उद्धघोक मनोज साह,संदीप तिवारी,संतोष सिंह,लवकुश यादव,लखन कुमार, इमरान अंसारी,संतोष तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।