Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एक छोटा प्रयास बचा सकता है कई पक्षियों की जिंदगी, दाना-पानी की करें व्यवस्था

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:01 PM (IST)

    गर्मी शुरू होते हीं पशु - पक्षियों खास कर पक्षियों के लिए दाना-पानी की समस्या शुरू हो जाती है।लोग बड़े पैमाने पर जागरण के अभियान की न सिर्फ सराहना कर रहे है बल्कि इससे जुड़ कर इसको आगे बढ़ाने का काम करते देखे जा रहे है।मुंडेर पर मिट्टी के एक दर्जन बर्तन में पानी तथा उतनी हैं दूसरे बर्तन चावल का दाना परोसा गया।

    Hero Image
    आपका एक छोटा प्रयास बचा सकता है कई पक्षियों की जिंदगी। ( सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र,जागरण,बिहिया (आरा)। जल हीं जीवन है चाहे आदमी हो या पशु पक्षी। गर्मी शुरू होते ही पशु - पक्षियों खास कर पक्षियों के लिए दाना-पानी की समस्या शुरू हो जाती है। वैसे तो गर्मी के मौसम में इक्का दुक्का संवेदनशील प्रकृति के लोग अपने अपने स्तर से सीमित क्षेत्र में दाना-पानी की व्यवस्था करते देखे जाते है लेकिन पहली बार जागरण द्वारा पक्षियों के प्रति संवेदना को अभियान के रूप में शामिल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसका सफल और सकारात्मक परिणाम भी सामने आता दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने मुंडेर पर डाले दाना पानी

    लोग बड़े पैमाने पर जागरण के अभियान की न सिर्फ सराहना कर रहे है बल्कि इससे जुड़ कर इसको आगे बढ़ाने का काम करते देखे जा रहे है।गुरुवार को जागरण के उक्त अभियान से प्रेरित होकर बिहिया चौरस्ता पर स्थित विश्वभारती शिक्षा सदन के निदेशक सियाराम ओझा ने अपने शिक्षक सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूल के नव निर्मित भवन पर बेजुबान पक्षियों के लिए दान-पानी की व्यवस्था की।

    इस दौरान स्कूल स्टाफ द्वारा भवन के मुंडेर पर मिट्टी के एक दर्जन बर्तन में पानी तथा उतनी हैं दूसरे बर्तन चावल का दाना परोसा गया।

    इस दौरान निदेशक ने स्कूल के महिला कर्मी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन बर्तन के बचे पानी को बदला जाय और दाना डाला जाय।निदेशक सियाराम ओझा ने इस अवसर पर कहा कि गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए अभिशाप जैसा है।इस मौसम में समय पर दान-पानी मिलने में परेशानी होती है जिसके कारण प्रतिवर्ष कई पक्षी असमय काल कलवित हो जाते है।कहा कि पक्षियों को दाना-पानी देना एक पुण्य का कार्य है।ज्योतिष,पर्यावरण और धार्मिक दृष्टि से इसके कई लाभ होते है।

    गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए आप कुछ आसान और प्रभावी उपाय कर सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ पक्षियों की मदद करेंगे, बल्कि पर्यावरण के प्रति आपकी संवेदनशीलता को भी दर्शाएंगे:

    1. पानी के बर्तन रखें

    अपने घर की बालकनी, छत, खिड़की या बगीचे में एक मिट्टी, स्टील या प्लास्टिक का चौड़ा बर्तन रखें जिसमें पानी भरा हो।

    बर्तन ऐसा हो जिसमें पक्षी आसानी से बैठकर पानी पी सकें या नहा सकें।

    2. पानी रोज़ाना बदलें

    गर्मी में पानी जल्दी गर्म और गंदा हो जाता है, इसलिए रोज़ सुबह या शाम को पानी बदलें।

    साफ पानी ही पक्षियों के लिए सुरक्षित होता है।

    3. छांव में रखें

    पानी का बर्तन किसी छायादार स्थान पर रखें ताकि वह गर्म न हो और पक्षियों को आराम मिले।

    4. पक्षियों के लिए दाना-पानी दोनों रखें

    पानी के साथ थोड़ा अनाज या बाजरा भी रखें ताकि पक्षियों को ऊर्जा मिले।

    इससे उन्हें बार-बार उड़ान नहीं भरनी पड़ेगी।

    5. पक्षियों के लिए घर या आश्रय बनाएं

    आप पुराने डिब्बों या लकड़ी से छोटे घर या घोंसले बनाकर टांग सकते हैं। ये उन्हें गर्मी से बचने की जगह देंगे।

    6. सामूहिक प्रयास करें

    अपने मोहल्ले, स्कूल या ऑफिस में दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

    एक छोटा प्रयास कई पक्षियों की जान बचा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner