Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोते-रोते CPR देती रही होमगार्ड मां, इकलौता बेटा छोड़ गया साथ; मौत से पहले कही थी ये बात

    By Deepak Singh Edited By: Krishna Parihar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:42 PM (IST)

    आरा के गोढ़ना रोड में 15 वर्षीय मोहित राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर पर अकेले होने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। मोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

    Hero Image
    महिला होमगार्ड जवान के पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत

    जागरण संवाददाता, आरा। नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड मोहल्ले में बुधवार की दोपहर 15 वर्षीय एक किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोढ़ना रोड निवासी मोहित राज के रूप में की गई है। वह महिला होमगार्ड जवान चांदनी कुमारी का पुत्र था, जो वर्तमान में आरा समाहरणालय में तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, बुधवार को मोहित घर में अकेला था। दोपहर के समय उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।

    स्वजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

    मातम का माहौल

    सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उसकी मां चांदनी कुमारी ने अस्पताल में उसे बचाने के लिए लंबे समय तक सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

    अपने बेटे को खो देने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। स्वजन बाद में शव को लेकर वापस घर चले गए, जहां मातम का माहौल पसरा रहा।

    मोबाइल से किसी को किया था कॉल

    चर्चा है कि घटना से ठीक पहले मोहित ने अपने मोबाइल से किसी को फोन किया था। बातचीत के दौरान उसने उस व्यक्ति से कहा था "मैं मर जाऊंगा"।

    जिसके बाद उसने छत पर जाकर खुद को फांसी लगा ली। घटना के बाद मृतक के पिता संतोष कुमार शर्मा ने नवादा थाना में एक लिखित आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है।

    अस्पताल में रोती बिलखती महिला होमगार्ड जवान।

    आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनका बेटा घर में बेहोश पड़ा मिला था, जिसे अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

    हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किशोर की मौत किन परिस्थितियों में हुई। यह आत्महत्या थी या किसी और वजह से मौत हुई। पुलिस का कहना है कि स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव लेते गए।

    इकलौता बेटा था मोहित

    मृतक मोहित राज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में दो बहनें भी हैं। बेटे की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।