परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार
...और पढ़ें

आरा, नगर प्रतिनिधि : एमए प्रीवियस राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन व गणित के सातवें पेपर की परीक्षा का सोमवार को महाराजा कालेज, जैन कालेज व महिला कालेज परीक्षा केंद्र पर पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगा परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर वीकेएसयू मुख्यालय पहुंचकर बवाल काटा। परीक्षा में बार-बार बाहर के प्रश्न पूछ जाने से नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हो-हंगामे के कारण विवि. के मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों ने ताला जड़ दिया। कुलपति डा.कुमारेश प्रसाद सिंह को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर परीक्षार्थी अड़े थे। हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित परीक्षार्थी शांत हुए।
जानकारी के अनुसार परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक निर्धारित थी। परीक्षा शुरू होते ही महाराजा कालेज परीक्षा केन्द्र पर छात्रों ने राजनीति शास्त्र व लोक प्रशासन की परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे जाने को लेकर हो-हंगामा करने लगे। इस दौरान शोरगुल कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास केन्द्राधीक्षक ने किया, लेकिन नाराज परीक्षार्थी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। वहीं जैन कालेज व महिला कालेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में ही राजनीति शास्त्र व गणित के परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। इस बाबत कुलपति डा.कुमारेश प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों ने जिन विषयों की परीक्षा का बहिष्कार किया है, उसके हेड से बातचीत कर दोबारा परीक्षा लेने की कोशिश की जाएगी। बार-बार परीक्षा का बहिष्कार किए जाने के सवाल पर श्री कुमार का कहना था कि कुछ छात्र पढ़ते नहीं हैं, इसलिए इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।