सहकारिता क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय नेता थे तपेश्वर सिंह
जागरण संवाददाता,आरा : पूर्व सांसद स्व. तपेश्वर सिंह की 84वीं जयंती पर सेन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक, आरा के प्रांगण में उनकी स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड पटना एवं भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सहकारिता जगत का अंतर्राष्ट्रीय नेता बताया। साथ ही सहकारिता के उद्देश्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने एवं स्व. सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान स्व. सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड आरा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, बीडी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कुंअर सिंह, महेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, कुमार राजीव रंजन, श्रीभगवान सिंह, हृदयानंद सिंह, प्रद्युमन कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, राजेश त्रिपाठी आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।