मजदूर नेता हरिद्वार बाबू के निधन पर शोक सभाएं
जागरण प्रतिनिधि, आरा : चर्चित मजदूर नेता सह पूर्व सांसद हरिद्वार प्रसाद सिंह की दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की पूर्व रात निधन हो गया। उनके निधन से शुभचिंतकों में शोक की लहर है। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की जिला इकाई से जुड़े लोगों ने स्थानीय पकड़ी न्यू कालोनी में एक शोकसभा आयोजित की। शोकोद्गार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आरा संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाने से लेकर मजदूरों के बीच उनका योगदान यादगार रहेगा। वह एक व्यवहार कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए उनके निधन पर गहरा शोक जताया। शोक प्रकट करने वाले अन्य लोगों में ललन प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा, ददन कुशवाहा, वीरेन्द्र मौर्य, बिरेन्द्र कुमार, प्रमोद कुशवाहा, श्रीराम सिंह, सियाराम सिंह, अमोद कुशवाहा एवं सुनैना देवी आदि थी। शोकसभा की अध्यक्षता संतोष कुमार मेहता ने की। वही जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने अपने शोकोद्गार में कहा कि हरिद्वार बाबू एक व्यवहार कुशल एवं जुझारू मजदूर नेता थे। मजदूर आंदोलन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उनके निधन से मजदूरों के एक सच्चे रहनुमा का अंत हो गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।