Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: प्रशासनिक सेवा को अलविदा कह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जेड हसन, सीट भी हो गई फाइनल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:09 PM (IST)

    बिहार सरकार के अपर सचिव जेड हसन ने प्रशासनिक सेवा छोड़कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। भागलपुर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और जनता दरबार कार्यालय पहुँचे। उन्होंने कहा कि वे नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस पार्टी से लड़ेंगे इस पर चुप्पी साध ली। उनके स्वागत में कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।

    Hero Image
    प्रशासनिक सेवा को अलविदा कह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जेड हसन

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार सरकार (Bihar Government) के अपर सचिव जेड हसन (Z Hasan) ने प्रशासनिक सेवा को अलविदा कह चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उनके भागलपुर आगमन पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन समेत कई सामाजिक संगठनों ने जोरदार स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर आगमन के दौरान जीरोमाइल चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करते हुए जब्बार चक स्थित कार्यालय जनता दरबार पहुंचे। वहां से कलंदर साहब की दरगाह समेत कई धार्मिक स्थलों पर गए।

    उनका काफिला मधेपुरा के उदाकिशुनगंज से ही सड़क मार्ग से मंगलवार की देर शाम भागलपुर पहुंचा था। हबीबपुर स्थित उनके प्रधान कार्यालय में पहले से काफी संख्या में नाथनगर, शाहकुंड, सबौर, जगदीशपुर, बैजानी, फुलवरिया, तमौनी, कुमरथ, सिमरिया, सलेमपुर, परमानंदपुर, दरियापुर, पुरैनी आदि जगहों से काफी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे।

    उनके जब्बारचक से हबीबपुर आगमन पर लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया। वहां उन्होंने आमलोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह लंबे प्रशासनिक सेवा में रहने के बाद भी सामाजिक सेवा की अभिरुचि से खुद को अलग नहीं रख सका, इसलिए जब भी समय मिलता वह इलाके के लोगों के बीच पहुंच जाते थे।

    कोरोना काल की बात हो या बाढ़-सुखाड़। अब उनके बीच स्थायी सेवा भाव से प्रशासनिक सेवा को अलविदा करते हुए पहुंच गए है। समाज के सभी वर्गों से उनका सीधा जुड़ाव रहा है, इसलिए अब वह नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए स्थायी भाव से उनके बीच आ गए हैं।

    जेड हसन ने मीडिया को भी संबोधित करते हुए कहा कि वह नाथनगर से चुनाव लड़ेंगे। किस दल से चुनाव लड़ेंगे, मीडिया के इस सवाल पर रहस्यमयी चुप्पी साध ली। कहा कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी भी जानकारी मिल जाएगी।

    उनके स्वागत समारोह में ब्रजेश साह, आफताब वारसी, श्म्स प्रवेज खान छोटू, कमल जायसवाल, सुभाष यादव, महेश अंबेडकर, सिमरिया के मुखिया जाहिद, चंद्रशेखर सिंह, मुहम्मद शहाबुद्दीन, वर्दी खान, मजहर शकील अख्तर, प्रबल झा, राकेश दास, शेलेंद्र मणि संदेश, डॉ. शहाबुद्दीन, मनीष यादव, शिशुपाल भारती, मुहम्मद असगर, मुहम्मद हेलाल सोहेल, मुहम्मद अली रोज, प्रदीप मंडल, इरशाद फतेहपुरी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।