Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंजरपुर में युवक ने की खुदकुशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 02:16 AM (IST)

    भागलपुर । बरारी थानाक्षेत्र के खंजरपुर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह कृष्ण कुमार दुबे ने खुदकुशी कर ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खंजरपुर में युवक ने की खुदकुशी

    भागलपुर । बरारी थानाक्षेत्र के खंजरपुर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह कृष्ण कुमार दुबे ने खुदकुशी कर ली। बंद कमरे में फंदे से झूलता शव बरारी पुलिस ने बरामद किया। कृष्ण भागलपुर रेलवे के पार्सल कार्यालय में अस्थायी कर्मचारी था। गुरुवार की सुबह तकरीबन आठ बजे वह कमरा बंद कर फंदे पर झूल गया। उन्हें फंदे से झूलते समय छटपटाते हुए एक छात्र ने खिड़की से देखा। तत्काल इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी। पर पुलिस सूचना के करीब तीन घटे बाद पहुंची। शव को कमरे का लाक तोड़ निकाला। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसपर कृष्ण लिख गया था कि वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा है। इसमें किसी का दोष नहीं। किसी को परेशान नहीं किया जाय। बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की जानकारी एसएसपी निताशा गुड़िया और सिटी एएसपी शुभम आर्या को दे पंचनामा बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    चार भाइयों में सबसे छोटे थे कृष्ण

    कृष्ण के पिता चंद्रप्रकाश दुबे किशनगंज व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कर्मी थे। चार भाइयों में राजीव दुबे सेंट्रल स्कूल जम्मू में प्राचार्य, दूसरा रंजीत दुबे दुमका में शिक्षक, मनोज दुबे भागलपुर में शिक्षक और चौथे नम्बर पर कृष्ण कुमार दुबे था।

    -------------

    मां के निधन बाद से रहता था दुखी

    मां के निधन बाद से अविवाहित कृष्ण दुखी रहा करता था। घर में निचले तल पर अकेले रहा करता था। एक भाई मनोज अपने परिवार के साथ दूसरे माले पर रहते हैं। खुदकुशी की घटना को लेकर पूरा परिवार सकते में है।

    ---------

    सबेरे दूध नहीं पी सके, नाश्ता भी कर लिए थे तैयार

    कृष्ण के कमरे से पुलिस ने एक टेबल से ग्लास में भरा दूध और सब्जी रोटी बरामद किया। अपनी दिनचर्या में वह रोज सुबह दूध पीते थे। फिर नाश्ता करते थे। खुदकुशी के पूर्व अपनी दिनचर्या नहीं पूरा कर सके।