भागलपुर के 340 निजी स्कूल में RTE के तहत करा सकते हैं नामांकन, 25 %सीटें हैं आवंटित, gyandeep पोर्टल लागिंन करें
भागलपुर जिले के 340 से अधिक निजी स्कूलों में आरटीई के तहत नामांकन होगा। कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक समूह और अनाथ बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के 340 से अधिक निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए नामांकन होगा। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक समूह और अनाथ बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले की व्यवस्था की गई है। शिक्षा विभाग ने बताया कि नामांकन के लिए आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 2 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी।
निजी स्कूलों में नामांकन के लिए 2 से 31 जनवरी तक होगा आनलाइन पंजीयन
नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल को 2 जनवरी से लाइव किया जाएगा, जहां छात्र एवं अभिभावक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। 3 जनवरी से 2 फरवरी तक पंजीकृत छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद 6 फरवरी को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनित छात्रों को 7 फरवरी से 21 फरवरी के बीच आवंटित निजी विद्यालयों में प्रवेश लेना होगा। इस वर्ष आरटीई के दायरे में अनाथ बच्चों को भी शामिल किया गया है, जिससे उन्हें भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सके।
आरटीई के तहत जिले के 340 से अधिक निजी स्कूलों के लिए कर सकते हैं आवेदन
वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए अभिभावक gyandeep-rte.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर विवरण प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा विभाग लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। साथ ही इस संबंध में निजी स्कूल के संचालक से भी बातचीत की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।