Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wrestling Competition Purnia: खुशी और पूजा के बीच रोमांचक मुकाबला, खूब चले दांव-पेंच, अंत में पटक दिया

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 07:07 PM (IST)

    Wrestling Competition Purnia दंगल में महिला और पुरुष पहलवानों ने दिखाए अपने-अपने दाव। मधुबनी काली पूजा समिति द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता देखने उमड़ी भीड़। बिहार की खुशी ने दिल्‍ली की पूजा को हरा दिया। फाइनल मैच कल होगा।

    Hero Image
    मधुबनी काली पूजा समिति ने कुश्‍ती प्रतियो‍गिता आयोजित की।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। मधुबनी काली पूजा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को हुआ। एमएलसी दिलीप जायसवाल ने इसका उदघाटन किया। महिला वर्ग में बिहार की पहलवान खुशी ने दिल्ली की पूजा पहलवान को मात दी। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। पुरुष वर्ग में मरंगा के सूरज कुमार ने बरारी के मुकेश पहलवान को पटखनी दी। वहीं मनिहारी के मनीष कुमार ने बरारी के विकास यादव, भागलपुर के पीयूष ने बकया के युवराज, गणेशपुर के दीपक यादव ने बरारी के साजन कुमार, गोरखपुर के अजय पहलवान ने नौगछिया के बीरबल यादव व पूर्णिया के सुमन ने धमदाहा के नसरुद्दीन को पटखनी दी। सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को गाजियाबाद की छोटी, हरियाणा की पुर्ने, दिल्ली की पूजा और पटना की खुशी के बीच रोमांचक मुकाबला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूजा समिति द्वारा काली पूजा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है।उन्होंने कहा कि कुश्ती परंपरागत खेल हैं। यह हमारे संस्कार और संस्कृति से जुड़ी हुई हैं। इस लिहाज से काली पूजा समिति द्वारा इस प्रतियोगिता का आयेाजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिला कुश्ती के आयोजन से लोगों में यह संदेश जाता है कि महिला भी समाज में मजबूत हैं। महिला भी कंधे से कंधे मिलाकर हर काम कर रही है। पूजा समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद पंकज यादव ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। पहली बार महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन यहां हो रहा है।

    इस मौके पर काली पूजा समिति के कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार कुंदन, सचिव पंचानन यादव ,राजेश यादव, सुधीर स‍िंंह, दिनेश यादव, बांके यादव, प्रकाश साह, कमलेश्वरी मेहता, प्रमोद कुमार स‍िंह, टुनटुन मेहता, तारणी प्रसाद मेहता, विजय यादव, अनिल यादव, चंदन यादव, संतोष यादव, राधे पासवान, संजय मेहता ,डा. प्रदीप कुमार, रोहन कुमार राहुल, चंदू यादव, शिशु राज ,मनोज पासवान, बबलू यादव ,संजय यादव, अरुण राय, संतोष मेहता, बैजनाथ प्रसाद मेहता व सुमित प्रकाश मौजूद थे।