वाह DM हो तो ऐसा, बच्चों संग बच्चों जैसा: IAS आलोक रंजन घोष ने ज्वाइन किया स्कूल, पीछे वाली बेंच पर बैठ की पढ़ाई, फिर खाया मिड डे मील
खगड़िया डीएम IAS आलोक रंजन घोष इन दिनों लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उनका एक नया स्वरूप देखने को मिलता है। वे स्कूल में बच्चों को पढ़ाते क्लास में बैठेकर बात करते और भोजन करते दिख रहे हैं।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया डीएम IAS आलोक रंजन घोष इन दिनों बच्चों के बीच बच्चों जैसे नजर आ रहे हैं। स्कूलों का औचक निरीक्षण के क्रम में वह क्लास रूम में शिक्षक से लेकर छात्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं। साथ ही बच्चों के साथ मिलकर खाना भी खाते है और अपनी थाली खुद साफ करते हैं।
दरअसल, खगड़िया शहर के मध्य विद्यालय, हाजीपुर उत्तरी में गुरुवार को काफी गहमा- गहमी रही। डीएम आलोक रंजन घोष अचानक विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम लंबे समय तक विद्यालय में रहे। उन्होंने विद्यालय के वर्ग कक्ष में जाकर शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांच को लेकर डीएम बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन भी खाया।
डीएम के निरीक्षण से विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। डीएम ने निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक कार्यों एवं कक्षा गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वर्ग कक्ष में विद्यार्थियों के साथ बैंच पर बैठकर जहां शिक्षक द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठों को सुना, वहीं एक शिक्षक के रूप में बच्चों के साथ संवाद करते हुए छात्रों से कई प्रश्न पूछे।
जिसका जवाब छात्रों ने दिया। डीएम ने छात्र- छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वर्ग कक्ष का जायजा लेने के बाद डीएम मध्याह्न भोजन की जांच की। जहां मीनू के हिसाब से चावल दाल और सब्जी बनाई गई थी। भोजन की गुणवत्ता जांच को लेकर डीएम बच्चों के साथ ही जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन ग्रहण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय के एक जर्जर भवन को देखा।
इस बावत प्रधानाध्यापक से जानकारी लेने के बाद उन्होंने जर्जर भवन को हटाने का निर्देश भवन निर्माण प्रमंडल को दिया। भवन निर्माण प्रमंडल के पदाधिकारियों ने जर्जर भवन का मुआयना किया और इस पर अग्रेतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया प्रारंभ की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों के साथ-साथ कई अभिभावक भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।