लालटेन का शीशा फूटेगा, इटली वाला का घमंड टूटेगा... लालू, तेजस्वी और राहुल गांधी पर बोले शाहनवाज हुसैन
Syed Shahnawaz Hussain ने भागलपुर में कहा कि लालू परिवार ने बिहार के मुसलमानों को सिर्फ ठगा है। अबकी लालटेन का शीशा फूटना तय है। शाहनवाज–कहकशां को आगे कर एनडीए ने समीकरण साधने की कोशिश तेज कर दी है। वहीं नाथनगर से टिकट की दौड़ में जुटे नेताओं ने भीड़ जुटाकर अपना दम दिखाया।

जागरण टीम, जगदीशपुर/भागलपुर। Syed Shahnawaz Hussain नाथनगर विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की तादाद को देखते हुए एनडीए ने लोक नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को पूरी तरह इस समीकरण के इर्द-गिर्द केंद्रित किया। मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन और जदयू की पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन को सबसे आगे रखकर एनडीए ने साफ संकेत दिया कि वह अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक नहीं, बल्कि राजनीति में सम्मानजनक हिस्सेदारी भी देना चाहता है।
लालू परिवार पर जमकर प्रहार
इसी मंच से शाहनवाज हुसैन ने लालू परिवार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा लालू परिवार ने मुसलमानों से वोट तो लिया, लेकिन उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। सत्ता में आने पर किसी अल्पसंख्यक को आगे करने के बजाय पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने आरजेडी पर मुसलमानों को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को सम्मान दिया है। शाहनवाज ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी है। अब जनता अंधकार नहीं, रोशनी चाहती है। शाहनवाज ने कहा, लालटेन का शीशा फूटना तय है। अपने भाषण में उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। बोले, राहुल गांधी की यात्रा में भीड़ नहीं है। उनका ननिहाल इटली में है और लोग उन्हें सिर्फ गोरा देखने चले आते हैं।
टिकट की दौड़ में नेताओं का शक्ति प्रदर्शन
सम्मेलन नाथनगर विधानसभा सीट से टिकट पाने के दावेदार नेताओं के लिए भीड़ दिखाने का अखाड़ा बन गया। महेश यादव ढोल-नगाड़े और डीजे के साथ समर्थकों संग पहुंचे तो अजय राय और धनंजय मंडल भी कई गाड़ियों में भरकर कार्यकर्ताओं को लाए। समर्थकों के नारों से पंडाल बार-बार गूंजता रहा। मंच पर भाषण से ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि कौन नेता कितनी भीड़ लेकर आया।
पुराना बिहार बनाम नया बिहार
एनडीए नेताओं ने सम्मेलन में पुराने और नए बिहार का अंतर गिनाया। कहा, 2005 से पहले अपहरण उद्योग चलता था, सड़कें इतनी जर्जर थीं कि गड्ढों में सड़क ढूंढ़नी पड़ती थी। आज एनडीए की सरकार में फोरलेन और बाइपास सड़कें बनीं, यातायात सुगम हुआ। महिलाओं को सम्मान मिला, जीविका दीदियों को सहयोग मिल रहा है और वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी हुई है।
कई दिग्गजों की मौजूदगी
सम्मेलन को सांसद अजय मंडल समेत एनडीए के कई नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार, जदयू नेता सुड्डू साई, शैलेन्द्र तोमर, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, रालोमो के हिमांशु पटेल, लोजपा (आर) के अमर सिंह कुशवाहा, हम के अवनीश कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के भवेश सिंह कुशवाहा, पप्पू मंडल सहित एनडीए के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच संचालन जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।