Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी के लिए चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन 57 स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 04:11 PM (IST)

    डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसका ठहराव 57 स्‍टेशनों पर होगा। इसके लिए सूची जारी कर दिया गया है। साथ ही रेलवे की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

    Hero Image
    डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, किशनगंज। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने असम के डिब्रुगढ़ से भारत की दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक एक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक की यात्रा के दौरान 57 ठहराव होगा। विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली यह ट्रेन दूरी और समय दोनों लिहाज से भारत में सबसे लंबी यात्रा करने का गौरव हासिल करेगी। इसके अलावा न्यू तिनसुकिया और गुवाहाटी से जम्मूतवी तक वन वे स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी

     यह जानकारी देते हुए एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि 05906 डिब्रुगढ़-कन्याकुमारी सुपर फास्ट स्पेशल डिब्रुगढ़ से 27 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को रात 7.25 बजे रवाना होगी। चौथे दिन रात 100 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। विपरीत दिशा से ट्रेन संख्या 05905 कन्याकुमारी-डिब्रुगढ़ सुपर फास्ट स्पेशल कन्याकुमारी से चार मार्च से प्रत्येक गुरुवार को दाेपहर तीन बजे रवाना होगी। जिसके बाद चौथे दिन रात 8.50 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित कोच, शयनयान कोच तथा आरक्षित आसन के साथ साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधाएं उपलब्ध होगी।

    आरक्षण के लिए नहीं होगी परेशानी

    इसी तरह 05657 गुवाहाटी-जम्मूतवी वन वे स्पेशल गुवाहाटी से 26 फरवरी को को सुबह 10.45 बजे रवाना होगी और 28 फरवरी को दोपहर 1.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित-3 टियर कोच व साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके अलावा एक और ट्रेन 05957 न्यू तिनसुकिया-जम्मूतवी वन वे स्पेशल न्यू तिनसुकिया से 27 फरवरी को को रात 10.30 बजे रवाना होगी और दो मार्च को दोपहर 1.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित - 3 टियर कोच, शयनयान कोच और आरक्षित आसन के साथ साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इन ट्रेनों की समय-सूची एवं ठहराव का विस्तृत विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है।