शादी का सीजन: सोचे थे बारात में करेंगे फायरिंग लेकिन पहुंच गए हवालात, खगड़िया के तीन शहंंशाह
शादी का सीजन है ऐसे में लोग कहीं न कहीं-किसी न किसी की शादी में शामिल होने जरूर जा रहे हैं। ऐसे ही बारात में खगड़िया के तीन युवक शहंशाही करते हुए जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इनकी जब तलाशी ली गई तो...

जागरण संवाददाता, खगड़िया: विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन से पिस्टल लेकर बारात जाना तीन युवाओं को महंगा पड़ा है। तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया और बारात के बजाय हवालात पहुंचा दिया। गिरफ्तार बलराम वर्मा, कुंदन कुमार और अनिल शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, कार और मोबाइल जब्त किया गया है।
एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। परमानंदपुर के पास चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक सुनील मंडल व जवान वाहन चेङ्क्षकग कर रहे थे, कि, वाहन में बैठे तीनों की भूमिका संदिग्ध पाकर पड़ताल की जाने लगी, तो एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया।
मालूम हो कि हाल के दिनों में लगातार इंटरनेट मीडिया पर हथियार के संग वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस काफी सक्रिय हो उठी है। युवाओं में अवैध हथियार रखने के बढ़ रहे शौक को देखते हुए पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि लगातार विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। कानून को हाथ में लेने वाले चाहे कितना ही ताकतवर व्यक्ति क्यों न हो बख्शे नहीं जाएंगे।
हथियार के साथ युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल
संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): इन दिनों अवैध हथियार के साथ इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करने की होड़ मची हुई है। इस बीच अवैध हथियार के साथ फायरिंग करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार से यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अवैध पिस्टल से फायङ्क्षरग करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसी गैंगस्टर माया नामक का व्हाट््सएप स्टेटस लगाया गया है। इस वीडियो में फायरिंग करता हुआ युवक शिरनिया निवासी हर्ष कुमार बताया जा रहा है। वीडियो वायरल मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि हम अभी छुट्टी पर हैं। वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।