Corona Effect : NEA में हुआ वेबिनार, कैसे बचें कोरोना वायरस के संक्रमण से... दिए टिप्स
New Era Academy शिक्षक और छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित वेबिनार में शिक्षाविद प्रो डाॅ देवज्योति मुखर्जी ने भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन जीने की उन ...और पढ़ें

भागलपुर, जेएनएन। इशाकचक स्थित न्यू ईरा एकेडमी में भारतीय संस्कृति के आलोक में जनमानस पर कोरोना के सकारात्मक प्रभाव विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में स्कूल के एक सौ ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक ने भाग लिए।
बोले शिक्षाविद प्रो डाॅ देवज्योति मुखर्जी
वेबिनार के मुख्य वक्ता शिक्षाविद प्रो डाॅ देवज्योति मुखर्जी थे। उन्होंने कहा कि कोरोना ने भारतीय संस्कृति, खान-पान, आचार-विचार, रहन-सहन को फिर से पूरे विश्व में प्रतिस्थापित कर दिया। अर्थात अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो भारतीय परंपरा को अपना लें। यही कारण है कि भारत में कोरोना का अन्य देशों की तुलना में कम प्रभाव रहा। आज लोग हाथ नहीं मिलाकर प्रणाम या नमस्कार करते हैं। सुबह उठकर योग, प्राणायाम, आसन और साधना करते हैं। तुलसी पत्ता, नींबू, गिलोय, अदरक, दालचीनी, सौंठ, मुलैठी, अश्वगंधा आदि का सेवन कर रहे हैं। आयुर्वेद की ओर झुकाव हुआ है। उन्होंने बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के भी उपाय बताए। साथ ही अगर कोई संक्रमित हो जाए तो उसके साथ किस प्रकार व्यवहार करें और कैसे उनका हौसला बढ़ाएं, इसकी भी जानकारी दी। शिक्षक और छात्रों ने भी कई प्रश्न उनसे पूछे। उन्होंने शारीरकि दूरी का पालन करने और मुंह व नाक ढककर रहने की सलाह ली। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा स्वच्छ रहें।
वेबिनार में हुए शामिल
वेबिनार में शिक्षक अभिमन्यू कुमार, अनिमेश आदित्य, आभा मिश्रा, शुभांगी, पूजा, स्नेहल सिन्हा, कृति आदि शामिल हुए। साथ ही न्यू ईरा एकेडमी के विद्यार्थी जसदेव, नवनीत, अहान, साक्षी, प्रिया, प्रज्ञा भारती, शीतल, अनिकेष, भानू, विशाल, राजदीप, विद्या, प्रिंस, प्रीतम आदि ने भाग लिया। प्राचार्य सरोज वर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। सरोज वर्मा ने कहा कोरोना से बचना है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार अपना जीवन यापन शुरू करनी होगी।
प्रतिदिन होती है ऑनलाइन पढ़ाई
यहां बता दें कि कोरोना काल में न्यू ईरा एकेडमी के बच्चों को प्रितदिन ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। साथ ही शिक्षकों के मोबाइल नंबर को छात्रों को उपलब्ध करा दिया गया है ताकि वे किसी भी समय अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें। न्यू ईरा एकेडमी के प्राचार्य सरोज वर्मा ऑनलाइन शिक्षा का खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही वे भी बच्चों को भी पढ़ा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।