Weather Update: घनघोर घटा और झमाझम बारिश... 62 मिमी वर्षा से भागलपुर पानी-पानी; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
Weather Update मानसून की बारिश पूरे रौ में हो रही है। आसमान में घनघोर घटा छाई है। दिनभर झमाझम बारिश से बाजार सूने-सूने दिख रहे हैं। शहरवासियों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरसी। सोमवार को हुई 62 मिमी से अधिक बारिश ने कई इलाकों में जलजमाव की हालत पैदा कर दी। सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Weather Update घनघोर घटा और झमाझम बारिश ने जहां किसानों और मौसम प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई, वहीं शहरवासियों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरसी। सोमवार को हुई 62 मिमी से अधिक बारिश ने भागलपुर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी। आलम यह कि शहर के प्रमुख बाजारों, कालोनियों और गली-मोहल्लों की सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया।
सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने पहले ही घंटे में सड़कों पर पानी भरना शुरू कर दिया। कई इलाकों में नालों की सफाई न होने के कारण पानी तेजी से बहने के बजाय सड़क पर जमा होता गया। स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, आदमपुर, तिलकामांझी, बरारी, बबरगंज, मायागंज, सबौर, नाथ नगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
गली-मोहल्ले की सड़कें बनीं तालाब, जाम से कराहा भागलपुर
- कई इलाकों में नालों की सफाई नहीं होने पानी सड़कों पर हो गया जमा
- आदमपुर, बरारी, बबरगंज, मायागंज, सबौर, नाथ नगर ज्यादा प्रभावित
- दोपहिया वाहन चालकों को कीचड़ और गड्ढों से होकर निकलना पड़ा
- सबौर से जीरो माइल तक लग गया जाम, लग गई ट्रकों की लंबी कतार
- बरारी, जीरो माइल, श्मशान घाट, आदमपुर के घरों में घुस गया पानी
- 62 मिमी बारिश भागलपुर में हुई सोमवार को
- दो दिनों तक रुक-रुककर बारिश की संभावना
ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
बारिश से सड़कों पर पानी भरते ही ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जलजमाव के कारण कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए। स्टेशन चौक और खलीफाबाग मोड़ पर स्थिति यह रही कि स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दोपहिया वाहन चालकों को कीचड़ और गड्ढों से होकर निकलना पड़ा। वहीं, सबौर से जीरो माइल तक ट्रकों का काफिला जाम में खड़ा रहा।
कई मोहल्लों की गलियों में पानी इस कदर भर गया कि सड़क और नाले का फर्क ही नजर नहीं आया। बच्चों और बुजुर्गों को घुटनों तक भरे पानी में चलना पड़ा। बरारी, जीरो माइल, अस्मशान घाट, आदमपुर, खलीफाबाग के पास निचले इलाकों में तो कुछ घरों में भी पानी घुसने की खबर है। लोग पानी निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।
नगर निगम की तैयारी पर सवाल
बारिश के बाद एक बार फिर नगर निगम की तैयारी पर सवाल उठने लगे हैं। शहरवासियों ने आरोप लगाया कि समय रहते नालों की सफाई नहीं हुई, जगह-जगह सड़कों पर मिट्टी और कचरा जमा रहा, जिससे पानी की निकासी बाधित हुई। निगम के अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश से पानी का दबाव बढ़ा है, जल्द जलनिकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी।
घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की सलाह
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण अगले एक-दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। ऐसे में शहर के निचले इलाकों में जलजमाव से राहत मिलने में अभी वक्त लग सकता है। विभाग ने लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।