Weather Update/Forecast: रोज फुहार फिर भी उमस बरकरार... अभी नहीं बदलेगा मौसम, भागलपुर में 31 तक बरसेंगे बादल; अगस्त में अच्छी बारिश
Weather Update बरसात के इस मौसम में रोज रिमझिम फुहारें तन-मन को भिंगो रही है। लेकिन चिपचिपी गर्मी और उमस से जीना मुहाल है। भागलपुर में अभी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। 31 जुलाई तक रोज बारिश के आसार हैं। बादलों की आवाजाही और सूरज की आंखमिचौली रविवार को दिनभर चलती रही।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Weather Update, Bhagalpur News सावन की फुहारें भागलपुर में लगभग रोज ही लोगों को भिगो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद राहत के बजाय उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार को भी सुबह से दोपहर तक कई बार हल्की बारिश हुई, पर दोपहर के बाद आसमान में बादल छंटने के साथ ही धूप ने मिलकर ऐसी उमस पैदा कर दी कि राह चलते लोग पसीने से तर-बतर हो गए।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. वीरेंद्र कुमार के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 83 प्रतिशत आद्रता के साथ 8.4 किलोमीटर औसत गति से पश्चिमी हवा चल रही है। बीच-बीच में हवा की गति बहुत कम हो जाती है, जिससे उमस अपने परवान पर होती है। बीते 24 घंटों में भागलपुर में लगभग 9.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लगातार बादलों की आवाजाही और सूरज की आंखमिचौली ने वातावरण को बेहद चिपचिपा बना दिया।
बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें
इधर, उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बिजली की आंखमिचौली रही। रविवार को कई मोहल्लों में दिन में भी बार-बार बिजली गुल होती रही। स्टेशन चौक, आदमपुर, खंजरपुर, भीखनपुर, बरारी, तिलकामांझी, सबौर जैसे इलाकों के कई मोहल्ले के लोग बिजली के आने-जाने से परेशान दिखे। कई घरों और दुकानों में कूलर और पंखे बंद होने से लोग पसीना पोंछते नजर आए।
अस्पताल, दफ्तर और बाजार में भी उमस के कारण लोग परेशान रहे। एक निजी बैंक में काम करने वाली अंजली ने बताया कि कूलर तो चल रहा था, पर नमी इतनी थी कि पसीना लगातार निकल रहा था। वहीं, आटो चालक आनंद कुमार ने कहा कि वर्षा से सड़कें भीग गईं, फिर भी ठंडक महसूस नहीं हुई। उल्टा पसीने में भीगते-भीगते हालत खराब हो गई।
फुहार से राहत
हालांकि बारिश की हल्की-फुहार ने कुछ देर के लिए मौसम को खुशनुमा किया। लेकिन कीचड़ और गड्ढों में जलभराव के कारण भी राहगीरों को परेशानी हुई।
किसानों के लिए फुहार संजीवनी
शहर के आम लोगों के लिए भले ही बारिश राहत नहीं दे पा रही हो, लेकिन आसपास के गांवों में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। खरीफ की फसल, खासकर धान की रोपनी के लिए जमीन में नमी जरूरी है और पिछले कुछ दिनों की रुक-रुककर हो रही बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी बनी हुई है। सबौर के किसान विनोद मंडल बताते हैं कि इस बार बारिश का मिजाज सही है, फसल अच्छी होने की उम्मीद है।
अभी राहत नहीं
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल बने रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश होती रहेगी। पर हवा की रफ्तार कम रहने के कारण उमस भी बरकरार रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगस्त की शुरुआत में अच्छी बारिश के आसार हैं, जिससे राहत मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।