Weather Report Forecast: बदन जला रही चुभती धूप; भागलपुर में 7 डिग्री तक चढ़ा पारा, मौसम विभाग ने दिया यह पूर्वानुमान
Bihar India weather forecast मानसून की बारिश थमने के बाद भागलपुर में मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है। दो दिन पहले तक बारिश के चलते तापमान गिरने से मौसम बेहद सुहाना हो गया था लेकिन एक बार फिर सूरज की तीव्र किरणों ने पारा सात डिग्री तक बढ़ा दिया है।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bihar India weather forecast मानसून की बारिश के थमने के बाद भागलपुर का मौसम अचानक बदल गया है। पहले जहां बारिश ने तापमान को गिराकर मौसम को सुहाना बना दिया था, वहीं अब सूरज की तीव्र किरणों ने पारा सात डिग्री तक बढ़ा दिया है। इसके परिणामस्वरूप, शहरवासियों को भीषण उमस और चुभती धूप का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में लगभग सात डिग्री की वृद्धि हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को 34.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान स्थिर रहते हुए 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार की सुबह से सूरज की चमक ने उमस को बढ़ा दिया, जिससे लोगों को बाहर और घर में भी राहत नहीं मिल रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तेज बारिश की संभावना नहीं है। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इससे उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। भागलपुर में सूरज की तपिश और उमस ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही मानसून फिर से सक्रिय होगा और मौसम में ठंडक लौट आएगी।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 83 प्रतिशत आद्रता के साथ पूर्वा हवा 6.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है।
भागलपुर से नवगछिया तक सड़क मरम्मत 48 घंटे में
भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक की सड़क की मरम्मत 48 घंटे के भीतर कराई जाएगी। जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। आपदा प्रबंधन की तैयारियों की स्थिति की जांच में पाया गया कि नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।
विक्रमशिला सेतु पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
इसके साथ ही, विक्रमशिला सेतु के दोनों ओर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने विक्रमशिला पुल पर लगे कैमरों को आई ट्रिपल सी से जोड़ने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया।
अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत एसडीआरएफ की 12 टीमें जिले में तैनात हैं। गोताखोरों को प्रशिक्षण दिया गया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सूची तैयार की गई है। जिले में 22 हजार पालिथीन सीट, जीवन रक्षक दवाएं और पशु चारा उपलब्ध हैं। 171 शरण स्थलों और 166 सामुदायिक किचन के लिए विद्यालय चिह्नित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को तटबंध के खतरनाक बिंदुओं की पहचान करने का निर्देश दिया। जिला आईटी प्रबंधक ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के पोर्टल पर चार लाख छह हजार 507 परिवारों का डाटा अपलोड किया गया है। जिलाधिकारी ने अनुश्रवण समिति से इसकी पुष्टि कराने के लिए कहा। बैठक में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।