Rahul Gandhi तेजस्वी यादव ने भागलपुर में किया रोड शो... Voter Adhikar Yatra में राजद-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब की नारेबाजी
Voter Adhikar Yatra शुक्रवार को भागलपुर पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पुरजोर स्वागत किया। वोटर अधिकार यात्रा के रूट में अंतिम समय में परिवर्तन किए जाने से समर्थकों में मायूसी भी देखी गई। भागलपुर शहर में रोड शो के बाद काफिला नवगछिया के लिए निकल गया।

संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। Voter Adhikar Yatra वोटर अधिकार यात्रा पर निकले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई प्रमुख नेता यात्रा के छठे दिन शुक्रवार को अजगैवीनाथ धाम पहुंचे। यहां जिला के सीमावर्ती क्षेत्र घोरघट में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। गनगनियां पंचायत के घोरघट से राहुल गांधी का काफिला कमरगंज, जहांगीरा, मसदी होते हुए अजगैवीनाथ धाम के पश्चिमी छोर स्थित कृष्णगढ़ पहुंचा। वहां पहले से मौजूद हजारों समर्थक हाथों में झंडा, बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी करते नजर आए। घोरघट से लगभग नौ किलोमीटर की यात्रा उन्होंने खुली जिप्सी में करते हुए करीब डेढ़ घंटे में संपन्न की।
सेल्फी लेने की कोशिश की, रोक दिया
इस दौरान कई युवाओं ने तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने पूरे घोरघट से लेकर कृष्णगढ़ चौक तक समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वे शहर के दक्षिणी भाग में निर्माणाधीन मुंगेर- मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क के रास्ते अकबरनगर के लिए प्रस्थान किए। कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर के साथ नेताओं का स्वागत किया। कई स्थानों पर समर्थकों ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्प वर्षा की।
कई नेता अपने समर्थकों के साथ थे मौजूद
वोटर अधिकार यात्रा के काफिले का स्वागत करने में सामान्य कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के पिछले दो चुनावों में प्रत्याशी रहे ललन यादव, आनंद और राजद के संभावित दावेदार चंदन कुमार सिंह भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ उपस्थित थे। राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल भी अपने हजारों समर्थकों के साथ स्वागत में तत्पर दिखे।
ढाेल-बाजे के साथ किया स्वागत
महागठबंधन समर्थकों ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की थी। कार्यकर्ताओं ने घोड़े और ढोल-बाजे के साथ जगह-जगह स्वागत किया। कई स्थानों पर राजद समर्थक मोटरसाइकिल पर लालटेन का झंडा लेकर भ्रमण करते नजर आए।
रूट परिवर्तन से मायूसी
वोटर अधिकार यात्रा का अजगैवीनाथ धाम में प्रवेश करने से पूर्व रूट परिवर्तन के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी के आवास के समीप राहुल गांधी का संबोधन होना था, लेकिन अचानक रूट परिवर्तन से समर्थक मायूस हो गए। लोगों का कहना है कि सरकार वोटर अधिकार यात्रा के जन सैलाब से घबरा गई है। राहुल गांधी के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे। वोटर अधिकार रैली के दौरान चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।