Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC : भागलपुर की बेटी और कॉर्मेल की छात्रा विशाखा को 101वीं रैंक, आईपीएस हैं पति

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2020 04:40 PM (IST)

    UPSC Result 2020 विशाखा की शादी वर्ष 2019 में स्मिथ जैन से हुई है। वह गुजरात कैडर के आईपीएस हैं। विशाखा ने आईपीएस कैडर चुना है।

    UPSC : भागलपुर की बेटी और कॉर्मेल की छात्रा विशाखा को 101वीं रैंक, आईपीएस हैं पति

    भागलपुर, जेएनएन। UPSC : भागलपुर के चिकित्सक डॉ. नरेंद्र जैन की बेटी विशाखा जैन ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 101 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन की है। पूरे जैन समाज में खुशी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मेल स्कूल से शुरू की थी पढ़ाई 

    विशाखा की कक्षा छह तक पढ़ाई कार्मेल स्कूल में हुई है। इसके बाद पिता जी के साथ गुजरात चली गई। कहलगांव एनटीपीसी में कार्यरत डॉ. नरेंद्र अभी गुजरात में परिवार के साथ रहते हैं। वहां वह निजी अस्पताल चला रहे हैं। विशाखा का पैतृक घर एमपी द्विवेदी रोड में गोशाला के पास है।

    2019 में हुई स्मिथ जैन से शादी

    विशाखा की शादी वर्ष 2019 में स्मिथ जैन से हुई है। वह गुजरात कैडर के आईपीएस हैं। विशाखा ने आईपीएस कैडर चुना है। इन्होंने कामयाबी का श्रेय घरवालों को दी है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई संजय कुमार जो अभी मुंबई सेंट्रल रेलवे में अधिकारी हैं, उनका बराबर सहयोग मिला। विशाखा ने बताया कि जब भी करियर में किसी तरह की परेशानी होती थी तो बड़े भैया पूरा सहयोग और मागदर्शन देते थे।

    तीन साल पहले आई थी भागलपुर

    तीन साल पहले विशाखा भागलपुर स्थित अपने पैतृक घर आई थीं। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम के चार्टड अध्यक्ष सुमित जैन के चाचा की बेटी है। चाचा पवन जैन और अभिनंदन जैन ने भतीजी विशाखा को बधाई दी है। इन्होंने कहा कि विशाखा ने जैन समाज का नाम रोशन किया है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner