Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वाई' आकार के रेल लाइन से जुड़ेगा विक्रमशिला-कटरिया गंगा ब्रिज Bhagalpur News

    ऐसे तो पुल बनाने की स्वीकृति 2016-17 के रेल बजट में मिली थी। पर निर्माण की गति आगे नहीं बढ़ सकी। पर अब इस पुल के निर्माण प्रक्रिया में तेजी आ गई है।

    By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Fri, 30 Aug 2019 09:09 AM (IST)
    'वाई' आकार के रेल लाइन से जुड़ेगा विक्रमशिला-कटरिया गंगा ब्रिज Bhagalpur News

    भागलपुर [रजनीश]। गंगा नदी पर विक्रमशिला-कटरिया के बीच बनने वाले रेल सह सड़क पुल का डिजाइन और प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। गंगा पुल पर दोनों तरफ से रेल लाइन 'वाई' आकार का होगा। ऐसे तो पुल बनाने की स्वीकृति 2016-17 के रेल बजट में मिली थी। पर, निर्माण की गति आगे नहीं बढ़ सकी। पर, अब इस पुल के निर्माण प्रक्रिया में तेजी आ गई है। सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने राशि भी रिलीज कर दिया है। 24 किमी लंबे इस पुल के निर्माण पर 4679 करोड़ खर्च होंगे। दरअसल, गोड्डा सांसद का यह अहम प्रोजेक्ट है। इन्होंने ही इस पुल का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में उठाया था। इसके बाद इसकी स्वीकृति मिली थी। इस पुल के बनने से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल से जुड़ जाएगा भागलपुर, कोसी और सीमांचल

    पूर्व मध्य रेल के अनुसार इस पुल का एक छोर बटेश्वर स्थान (कहलगांव) और दूसरा नवगछिया-कटिहार रेलखंड के कटरिया स्टेशन के पास मिलेगा। इस पुल के बन जाने से भागलपुर का सीधा कोसी और सीमांचल से रेल संपर्क जुड़ जाएगा। अभी नवगछिया जाने के लिए सड़क का सहारा लेना पड़ता है।

    पीरपैंती-जसीडीह नई रेल लाइन से होगा जुड़ाव

    पुल बनने से न केवल ये दोनों समनांतर रेल लाइन एक दूसरे से जुड़ेंगी, बल्कि निर्माणाधीन पीरपैंती-जसीडीह रेलखंड के जरिये आसनसोल-किउल रेलखंड से भी सीधा जुड़ाव हो जाएगा। नवगछिया-कटिहार लाइन, भागलपुर से हावड़ा, हंसडीहा की तरफ भागलपुर-दुमका रेललाइन, मोहनपुर के पास देवघर-दुमका लाइन में मिलेगी।

    राजेश कुमार (सीपीआरओ, पूमरे) इस पुल की स्वीकृति तीन साल पहले मिली थी। रेल पुल 24 किमी लंबा होगा। वाई आकार में पुल के दोनों तरफ से रेल लाइन मिलेगी। उत्तर में कटरिया और नवगछिया और दक्षिण दिशा में विक्रमशिला और शिवनारायणपुर स्टेशन की तरफ लाइन जुड़ेगी।