Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रमशिला समेत कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में बड़ा बदलाव, यात्रियों के लिए आसान हुआ ये काम

    भागलपुर से चलने वाली सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में जनरल कोच लगाने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब जनरल बोगियां आगे और पीछे दोनों तरफ होंगी। यह बदलाव जनरल बोगी में चढ़ने के लिए लगने वाली लंबी कतार को छोटी करने के लिए किया गया है। दो कोच एसी कोच के पीछे और दो स्लीपर कोच के बाद लगाए गए हैं।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 10 Apr 2025 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    विक्रमशिला समेत कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में होगा बड़ा बदलाव

    आलोक कुमार मिश्रा, भागलपुर। यात्रियों की सहूलियत के लिए भागलपुर से चलने वाली सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में जनरल कोच लगाने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वर्तमान में ट्रेनों में लगने वाली सभी जनरल बोगी एक ही जगह रहती थी। नई व्यवस्था के तहत जनरल बोगियां अब आगे और पीछे दोनों तरफ होंगी। जनरल कोच से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले दिनों में यह व्यवस्था पूर्व रेलवे की सभी ट्रेनों की जाएगी। यह बदलाव जनरल बोगी में चढ़ने के लिए लगने वाली लंबी कतार को छोटी करने के लिए किया गया है, ताकि ट्रेन में चढ़ने के दौरान अफरातफरी का माहौल ना बने। 

    इन ट्रेनों में दिखेगा बदलाव

    भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्य तिलक (एलटीटी), भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, वनांचल एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालदा-पटना इंटरसिटी में यह बदलाव लागू कर दिया गया है। इन ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों ओर जनरल बोगियां लगाई गई हैं। दो कोच एसी कोच के पीछे और दो स्लीपर कोच के बाद लगाए गए हैं।

    नई व्यवस्था होने के कारण स्टेशन पर बार-बार एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक ही जगह सभी जनरल बोगियों के रहने से यात्रियों को परेशानी होती थी।

    सीट पाने के लिए जो लोग घंटों लंबी लाइन में पीछे लगे रहते थे। नंबरिंग आधार पर एक-एक कर ट्रेन में चढ़ाने में ट्रेन चलने का समय हो जाता था। इससे पीछे लाइन में खड़े लोगों दौड़कर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी या फिर उनकी ट्रेन छूट जाती थी।

    हालांकि, अब व्यवस्था में बदलाव से यात्रियों को सुविधा होगी। यात्रियों को अब 200-250 मीटर दौड़कर ट्रेन नहीं पकड़नी पड़ेगी। एक ही जगह चारों जेनरल बोगियों की व्यवस्था रहने से यात्रियों की लंबी लाइनें लगती थी। नई व्यवस्था के बाद लंबी लाइन नहीं लगेगी। इससे सुरक्षाकर्मियों को भी जनरल बोगियों में चढ़ाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

    पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के निर्देशानुसार भागलपुर सहित इस जोन की सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में जनरल बोगियों को आगे-पीछे जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है।

    इन ट्रेनों में भी जनरल बोगियों की पॉजिशन में बदलाव

    पूर्व-मध्य रेलवे की 15553/15554 भागलपुर-जयनगर, साउथ इस्टर्न रेलवे की 12253/12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, वेस्टर्न रेलवे की 22947/22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस में भी दो आगे और दो पीछे जनरल बोगियों की यह व्यवस्था की गई है।

    अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, गया-हावड़ा आदि आइसीएफ रैक वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में यह व्यवस्था है। चूंकि एलएचबी कोच वाली ट्रेनों में यह व्यवस्था नहीं थी। जनसेवा एक्सप्रेस में भी जल्द एलएचबी रैक लगेगा।

    विक्रमशिला की चार बोगियों में 700 यात्री चढ़े

    इधर, बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस की चार जनरल बोगियों में सात सौ से अधिक लोग सवार हुए, जबकि अंग एक्सप्रेस की चार बोगियों में 400 की जगह 900 से अधिक यात्री सवार हुए। एक कोच में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सुबह से लोग लाइन में लगे हुए थे।

    ये भी पढ़ें- अब राजगीर से ऋषिकेश और कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा, एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट

    ये भी पढ़ें- किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली 12 ट्रेनों की बदली टाइमिंग, यात्रियों के लिए आसान होगा सफर