Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रमशिला सुपर फास्ट को लग गई किस की नजर, जानने के लिए पढ़ें...

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 06:20 PM (IST)

    इस मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन विक्रमशिला सुपर फास्ट को नजर लग गई है। इस कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस एक सप्ताह से 20 से 22 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंच रही है।

    विक्रमशिला सुपर फास्ट को लग गई किस की नजर, जानने के लिए पढ़ें...

    भागलपुर (जेएनएन)। भागलपुर-किऊल रेल खंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनें सही से चल रही है। पर, मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन विक्रमशिला सुपर फास्ट को नजर लग गई है। विक्रमशिला एक्सप्रेस एक सप्ताह से 20 से 22 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंच रही है। ऐसे में भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को समय बदल कर रवाना किया जा रहा है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह की जगह पर ट्रेन अगले दिन आ रही है। विक्रमशिला को फिर से राइट टाइम करने के लिए रेलवे को एक दिन रद करना पड़ेगा, तभी यह ट्रेन राइट टाइम हो सकेगी। फिलहाल रेल अधिकारी भी इस ट्रेन को समय पर परिचालन के लिए मंथन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया-हावड़ा चलने से यात्रियों को राहत
    गया से हावड़ा जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस सोमवार को भागलपुर पहुंची। इसका परिचालन शुरू होने से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। वहीं, सियालदह जाने वाली अपर इंडिया एक्सप्रेस और राजगीर-हावड़ा एक्सप्रेस भी जंक्शन होकर गुजरी, इस कारण पैसेंजर को परेशानी नहीं हुई।

    आनंद विहार से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के विलंब पर एक नजर
    -30 सितंबर 22 घंटे लेट
    -27 सितंबर 21 घंटे विलंब
    -28 सितंबर 19 घंटे लेट
    -29 सितंबर 25 घंटे देर से आई
    -26 सितंबर 22 घंटे देर से पहुंची
    -24 सितंबर 18 घंटे विलंब से आई