Bulldozer Action: शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन परिसर में गरजा रेलवे का बुलडोजर, 32 परिवार हुए बेघर
कहलगांव में रेलवे विभाग ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जिसके तहत शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास बनी 32 झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ट्रेनों पर पथराव रोकने और रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए की गई है। लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया है। पूर्व मुखिया ने बरसात के बाद अभियान चलाने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, कहलगांव। रेल विभाग द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्ति अभियान को लेकर शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन परिसर में दशकों से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे 32 परिवारों के मकान व झोपड़ियों को बैक हो लोडर से तोड़ दिया गया है।
अतिक्रमण मुक्ति अभियान का नेतृत्व रेलवे पीडब्लूआई कुणाल कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान व स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे। भय के कारण किसी ने विरोध नहीं किया। गृहस्थी तोड़ दिए गए मकानों से सामान निकाल कर अन्य जगहों पर ले जा रहे हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेनों पर पथराव व मवेशियों के ट्रैक पर आने की घटनाओं को रोकने व रेलवे द्वारा किए जाने वाले अन्य कार्यों को रोकने के लिए रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। शिवनारायणपुर किलोमीटर 264 पोल 4 व 5 में करीब 70-80 मकान और हटाए जाने हैं।
उन लोगों को स्वयं हटाने के लिए तीन-चार दिनों का समय दिया गया है। अगर वे स्वयं नहीं हटाते हैं तो शनिवार को फिर से अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की घेराबंदी की जाएगी। पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार पिंटू ने रेलवे के अधिकारियों से बरसात के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।