Video viral : नगर निगम के बाहर महिला राजद का बवाल, मेयर का जासूस बता की पिटाई
Video viral नगर निगम के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा था। इसी दौरान एक युवक ने वीडियो बनाया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। ...और पढ़ें

भागलपुर, जेएनएन। Video viral : सफाई व्यवस्था, रैकिंग में पिछड़ने और स्मार्ट सिटी का काम धरातल पर नहीं दिखने सहित अन्य मुद्दों पर शनिवार को राजद की महिला विंग के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने निगम कार्यालय पहुंचे थे। इस बीच महिला विंग की जिलाध्यक्ष निशु सिंह का एक युवक वीडियो बनाने लगा। यह देख सभी ने युवक को पकड़ लिया फिर धक्कामुक्की शुरू हो गई। मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट किया गया। राजद नेत्री ने मेयर सीमा साह का जासूस बताकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने भी वीडियो बनाने की बात स्वीकार की। आरोपित युवक आनंद मिश्रा सुरखीकल का रहने वाला है।
दरअसल, राजद के महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निशु सिंह की अध्यक्षता में घूरन पीर बाबा के पास पुतला दहन करने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। लेकिन, एसडीओ से कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद सभी नगर निगम के गेट पर विरोध जताना शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष ने मेयर और नगर आयुक्त पर स्मार्ट सिटी के नाम पर आने वाले सारे फंड का गबन का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज निगम की कार्यशैली की वजह से स्मार्ट सिटी भागलपुर इस तरह से चौथे नंबर पर पहुंच गया है। जल्द से जल्द निगम प्रशासन शहर में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करती है तो राजद के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में अंकित यादव, चंदन राज, प्रीतम यादव, अनमोल यादव, दुर्गा प्रसाद, अनीता कौशिक, चांदनी कुमारी सहित कई थे।
बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा
नगर निगम के गेट पर हाइवोल्टेज ड्रामा 45 मिनट तक चला। वीडियो बनाने वाला युवक वह वपहले मोबाइल देने को तैयार नहीं था। कार्यकर्ताओं ने युवक से जबरन मोबाइल को छीना। बार-बार इस कोशिश में था कि किसी तरह मोबाइल राजद कार्यकर्ता से वापस लिया जाए। पुलिस को भी उसे थाना ले जाने में मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस वाहन में बैठाने के बाद भी युवक बार-बार निकलने की कोशिश कर रहा था। युवक के स्वजन आ जाने के बाद महिला नेत्री ने शिकायत वापस ली और युवक को देर शाम छोड़ दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।