Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मेल स्‍कूल की सैकड़ों छात्राओं का वीडियो वायरल, Lakhbir singh Lakha बोले-श्रीराम जानकी बैठे हैं...

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 12:13 PM (IST)

    बाल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। यह वीडियो कार्मेल स्‍कूल भागलपुर का है। सैकड़ों छात्राओं एक साथ मस्‍ती उमंग और उत्‍स ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार्मेल स्‍कूल भागलपुर की सैकड़ों छात्राओं का एक साथ वीडियो वायरल। बाल दिवस पर हुआ था कार्यक्रम।

    ऑनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। भागलपुर का एक प्रतिष्ठित विद्यालय... जहां सिर्फ छात्राएं पढ़ती हैं। 12वीं तक की पढ़ाई होती है। पांच हजार से ज्‍यादा छात्राएं हैं। ईसाई मिशनरी द्वारा इस विद्यालय का संचालन होता है। जी हां...! आपने सही पहचाना यह विद्यालय भागलपुर के बरारी रोड में स्थित है। कार्मल स्‍कूल भागलपुर। हालांकि प्रारंभि‍क काल में यहां छात्र-छात्रा दोनों पढ़ते हैं। लेकिन बाद में इसे सिर्फ छात्राओं के लिए कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल दिवस का वीडियो वायरल

    कार्मल स्‍कूल भागलपुर को 14 नवंबर को बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रमों शिक्ष‍िकाओं के अलावा छात्राओं ने भी भाग लिया था। कई कार्यक्रम हुए थे। कार्यक्रम लगभग समाप्ति पर था। इसी दौरान अचानक श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्र पर बजने लगा। सैकड़ों छात्राएं इस भजन में झूमने लगी। सभी उत्‍साह में थीं। उमंग, उत्‍साह और आनंद का अद्भुत संगम था। छात्राएं भी इस भजन को काफी जोर-जोर से गा रही थी। पूरा दृश्‍य रोमांचित हो उठा।

    वीडियो हुआ वायरल

    इसके बाद यह वीडियो लगातार इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अच्‍छे-अच्‍छे कमेंट कर रहे हैं। सभी इंटरनेट मीडिया प्‍लेटफार्म पर यह वीडियो के एक साथ कई जगहो पर देखे जा रहे हैं। पूरे देश में इस वीडियो की चर्चा हो रही है। छात्राओं के उत्‍साह व उमंग के अद्भुत संगम की सराहना की जा रही है।

    लोगों ने किया पोस्‍ट

    गायक Lakhbir singh Lakha ने भी फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा है कि सनातक संस्‍कृति का गजब नराजा... श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में। इस वीडियो पर अर्जित शास्‍वत चौबे, डॉ मृणाल शेखर, डॉ प्रीति शेखर, प्रणव दास, अभिषेक झा, पामिता झा, सत्‍यनारायण साह, कुंदन कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, नीतीश कुमार हर‍ि ओम, टीचर्स ऑफ बिहार, मध्‍य विद्यायल बलुआचक (जगदीशपुर, भागलपुर) की शिक्षिका खुशबू कुमारी आदि से अपने-अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर पोस्‍ट किया है। यह वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया है। छात्राओं की मस्‍ती की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन को भी धन्‍यवाद दिया है।