Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसुराज और NDA नेताओं के बीच गाली-गलौज, थाने तक पहुंचा मामला; ऑडियो वायरल

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:59 AM (IST)

    बिहार में जनसुराज और एनडीए नेताओं के बीच गाली-गलौज की घटना से राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला थाने तक पहुँच गया है। पुलिस जाँच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी है।

    Hero Image

    फोन कॉल से गरमाई भागलपुर की सियासत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। चुनाव खत्म होने के बाद भी राजनीतिक तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनसुराज नेताओं पर धमकी और गाली-गलौज के आरोप सामने आने के बाद नाथनगर व बिहपुर क्षेत्रों की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू ने नाथनगर मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं बिहपुर में वायरल ऑडियो राजनीतिक विवाद का केंद्र बना हुआ है। नाथनगर विधानसभा से जनसुराज के नेता पर जदयू नेता राकेश कुमार ओझा को मोबाइल पर धमकी देने का आरोप है।

    सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा विवाद

    राकेश कुमार ओझा ने पुलिस को बताया कि वे जदयू में जिला नागरिक परिषद के पद पर हैं। 22 नवंबर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्यकर्ताओं द्वारा धांधली किए जाने और पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

    इसी पोस्ट से खफा होकर एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। जदयू महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल तातारपुर थाना पहुंचा और लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

    जदयू नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बताते हुए कहा कि जनता के बीच भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। शिकायत के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

    जनसुराज के प्रत्याशी का ऑडियो वायरल

    तातारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कॉल डिटेल निकलवाया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इधर, बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में दो वायरल ऑडियो क्लिप ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। एक ऑडियो में जनसुराज के प्रत्याशी पवन चौधरी कथित रूप से भाजपा जिलामंत्री रुपेश रूप को अपशब्द कहते और कड़ी चेतावनी देते सुनाई दे रहे हैं।

    बातचीत में कई बार असंसदीय भाषा का प्रयोग भी सामने आया है। संवाद के दौरान दोनों तरफ तनाव बढ़ा और कॉल अचानक समाप्त हो गया। इसके बाद जनसुराज की ओर से भी एक ऑडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर जारी किया गया, जिसमें भाजपा जिलामंत्री रुपेश रूप पर जनसुराज कार्यकर्ता को धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

    अब बता रहे सामान्य बातचीत

    हालांकि रुपेश रूप ने सफाई देते हुए कहा कि यह सामान्य बातचीत थी और सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट की वजह से बात बिगड़ी, जिसे अब राजनीतिक रूप से उछाला जा रहा है। वहीं पवन चौधरी का कहना है कि चुनाव समाप्त हो चुका है और इसके साथ सभी विवाद भी खत्म होने चाहिए।

    उनके मुताबिक उनके कार्यकर्ताओं को धमकाया गया था, इसी वजह से प्रतिक्रिया देनी पड़ी। दोनों मामलों में ऑडियो की सत्यता की पुष्टि पुलिस जांच पर निर्भर है। हालांकि शिकायतें दर्ज होने और आरोप-प्रत्यारोप बढ़ने से स्पष्ट है कि चुनाव बाद भी सियासी माहौल लगातार गर्म बना हुआ है।