Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Howrah Bhagalpur Vande Bharat Express पर आया रेलवे का नया अपडेट, यहां देखें रूट और टाइमिंग

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:39 AM (IST)

    Indian Railways Latest News आइआरसीटीसी भारतीय रेल की ओर से हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बड़ा अपडेट आया है। वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। अब Howrah Bhagalpur Vande Bharat Express दोपहर 2.05 बजे के स्थान पर 1.15 पर भागलपुर आएगी। यह ट्रेन जमालपुर दोपहर 2.15 बजे पहुंचेगी।

    Hero Image
    Indian Railways Latest News: आइआरसीटीसी, भारतीय रेल की ओर से हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर बड़ा अपडेट आया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Howrah Bhagalpur Vande Bharat Express हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का जमालपुर तक विस्तारित किया गया है। जमालपुर तक विस्तारीकरण होने के बाद इस ट्रेन के संचालन समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है। जमालपुर तक होने के बाद इस यह ट्रेन दोपहर 2.05 के बजाय 1.15 बजे ही भागलपुर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 22309-22310 की समय सारिणी

    • हावड़ा से ट्रेन संख्या 22309 अप सुबह 7.45 बजे चलेगी। बोलपुर शांति निकेतन 9.13 बजे, रामपुरहाट स्टेशन 10 बजे, दुमका 11.05, नोनीहाट 11.32, हसंडिहा 11.50, मंदारहिल 12.12, बाराहाट 12.30, भागलपुर 1.15 बजे और जमालपुर 2.15 बजे पहुंचेगी।
    • जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22310 डाउन दोपहर 3.30 बजे चलेगी। भागलपुर 4.22, बाराहाट 5.02, मंदारहिल 5.16, हंसडीहा 5.38, नोनीहाट 5.53, दुमका 6.25, रामपुर हाट 7.18, बोलपुर शांति निकेतन 7.56 और हावड़ा 10.05 बजे पहुंचेगी।

    विक्रमशिला पुल जाम पर अब होगी सख्ती से कार्रवाई

    विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले भीषण जाम से इस बार कांवरियों और आमजन को राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि यदि अब पुल पर जाम की स्थिति बनी तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

    दरअसल, बीते कुछ दिनों से विक्रमशिला सेतु पर लगातार वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे श्रद्धालु, कांवरिया और आम यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए अब पुल के दोनों छोरों पर और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने ट्रैफिक डीएसपी को 24 घंटे यातायात की मानिटरिंग का निर्देश दिया है।

    डीएसपी और उनकी टीम किसी भी समय पुल पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करेगी और जाम की आशंका होते ही तत्काल कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा, सेतु पर एम्बुलेंस और टो-वैन जैसी आपातकालीन सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि वाहन खराबी या अन्य आपात स्थितियों में तत्काल सहायता दी जा सके। यह पूरा अभियान श्रावणी मेले के दौरान सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।